Surajpur Murder Case: सुरजपुर जिले में एक हेड कांस्टेबल की पत्नी और उसके 11 साल की बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी गई. जिसके बाद गुस्साये लोगों ने आरोपी के घर को आग लगा दिया, इसके अलावा कई जगहों पर आगजनी की घटना हुई. आक्रामक भीड़ ने SDM जगन्नाथ वर्मा को भी दौड़ाया. वहीं पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी इस पूरे मामले पर सवाल उठाया है.
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में भारी हंगामा, आक्रामक भीड़ ने SDM जगन्नाथ वर्मा को दौड़ाया#Chhattisgarh #Surajpur #SurajpurViolence #VistaarNews pic.twitter.com/3Agy8PHXW1
— Vistaar News (@VistaarNews) October 14, 2024
डिप्टी सीएम TS सिंहदेव ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
घटना पर पूर्व मंत्री TS सिंहदेव ने एक्स पर लिखा कि सभी छत्तीसगढ़ वासी बहुत ही कष्ट के साथ प्रदेश को एक ‘भयावह अपराध प्रदेश’ में तब्दील होते हुए देख रहे हैं। अपराधी निर्भीक हैं जैसे उन्हें या तो प्रशासन का डर नहीं, या उसके समर्थन पर पूरा भरोसा है। सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या ने एक बार फिर सरकार और कानून-व्यवस्था की निष्क्रियता को उजागर किया है
सभी छत्तीसगढ़ वासी बहुत ही कष्ट के साथ प्रदेश को एक ‘भयावह अपराध प्रदेश’ में तब्दील होते हुए देख रहे हैं। अपराधी निर्भीक हैं जैसे उन्हें या तो प्रशासन का डर नहीं, या उसके समर्थन पर पूरा भरोसा है।
सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या ने एक बार फिर सरकार…
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) October 14, 2024
हेड कांस्टेबल की पत्नी और 11 साल की बेटी की गैंगेस्टर ने की हत्या
सूरजपुर थाना में पदस्थ हेड कांस्टेबल तालिब शेख कल थाने में ड्यूटी कर रहा था. वही उसकी पत्नी और बच्चे किराए के मकान में थे और आशंका है कि तभी आरोपी और कुख्यात जिला बदर बदमाश कुलदीप साहू अपने साथियों के साथ उसके घर पहुंचा और महिला व बच्चे की हत्या कर उनकी लाश को गाड़ी में लोड कर घर से 7 किलोमीटर दूर पीढा गांव की खेत मिलकर फेंक दिया, उसके बाद फरार हो गया.