– सूरज साहू
Surajpur: सूरजपुर जिले के शिवप्रसाद नगर सोनपुर निवासी महाठग अशफाक उल्ला ने अपनों और परायो किसी को भी नहीं छोड़ा. चंद दिनों में रकम दोगुनी और ज्यादा ब्याज देने की बात कह लोगों को लालच दे लगभग 300 करोड़ का फर्जीवाड़ा कर लोगों को कबुतर बना फरार हो गया. इस सब का मास्टर माइंड अशफाक उल्ला जो हाई प्रोफाइल पब्लिसिटी करता और लोगों से ज्यादा पैसा का लालच देकर धन अर्जित करता और हाइप्रोफाइल जीवन जीता जिसने सेठ, साहुकार, नौकरीपेशा, सहित आमजनों से ठगी की. लेकिन सवाल आज भी यही है कि हजारों लोग अब किस आस में बैठे हैं जो सामने नहीं आ रहे हैं और नहीं शिकायत कर रहे हैं. वही इन सबसे अलग पुलिस अभी अशफाक उल्ला तक पहुंच नहीं पाई है.
पैसे दोगुनी करने के नाम पर की 300 करोड़ की ठगी
सूरजपुर जिले के शिवप्रसाद नगर सोनपुर के रहने वाले अशफाक उल्ला खां जो केजीएन टेंडर्स के नाम से दुकान व आफिस संचालित करता और हाइप्रोफाइल जीवन जीता चमक धमक दिखाता और लोगों से ट्रेडिंग के नाम पर चंद दिनों में रकम दोगुनी व ज्यादा ब्याज देने के लालच में फंसाकर अरबों रुपए ऐंठ लिए. जहां अशफाक उल्ला ने सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, सरगुजा सहित कई जिलों के हजारों लोगो से ठगी कर फरार हो चुका है. वही चंद ही लोग अभी शिकायत दर्ज करायें है, लेकिन अशफाक फरार ही है. जहां अशफाक के उपर हुए शिकायत के बाद से अशफाक फरार हो गया है. जिसके बाद निवेशक परेशान हैं, और सबसे ज्यादा परेशान तो वो निवेशक है जो अपनी किडनी सहित कई बिमारियों के इलाज हेतु रकम की चाह में लोन लेकर और अशफाक को पैसे दिए है, अब वो लोग अपना इलाज कराना तो दुर लोन की रकम को लेकर परेशान हैं, जहां उनकी जिंदगी इसी आशा पर है कि अशफाक इनको पैसा दे जिससे ये अपना इलाज करा सकें. जहां अशफाक के द्वारा ठगी किए जाने की खबर विस्तार न्यूज ने आपको पहले दिखाई थी. जिसके बाद लोग शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच रहे हैं, अब यह भी देखना होगा कि कितने लोग अशफाक उल्ला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हैं.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: लापता हुईं BJP विधायक रेणुका सिंह! सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी
आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
जहां महाठग अशफाक उल्ला ने लोगों को 300 करोड़ से अधिक की चपत लगाई है,, वही निवेशकों द्वारा उसके घर जाकर पैसे मांगने पर उसके परिजनों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है,, वही एडिशनल एसपी संतोष महतो ने कहा कि कुछ लोगों की शिकायत आई है जिसपर एफआईआर दर्ज की गई है,, जहां पुलिस के द्वारा एक टीम गठित कर दी गई है जों अशफाक की पताशाजी कर रही है,, अब यह देखना होगा कि अशफाक उल्ला कब पुलिस की गिरफ्त में आता है और कब लोगों का पैसा वापस मिलता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा,,