Vistaar NEWS

Surguja: विदेशी शराब दुकान के 4 कर्मचारियों को संभागीय उड़नदस्ता की टीम ने पकड़ा, शराब में कर रहे थे मिलावट

surguja

4 आरोपी गिरफ्तार

Surguja: संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा प्रभारी उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा और सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उड़न दस्ता टीम को मिलावटी शराब पकड़ने में आज बड़ी सफलता हाथ लगी.

शराब में मिलावट करते 4 कर्मचारी पकड़ाए

आबकारी उड़न दस्ता टीम को विदेशी मदिरा दुकान प्रतापपुर में मिलावटी शराब बेची जाने की जानकारी मिली तब उड़नदस्ता टीम ने जिला सूरजपुर की आबकारी टीम को साथ में लिया और विदेशी मदिरा दुकान प्रतापपुर में दबिश दी.

टीम ने दुकान पहुंचने पर सुपरवाइजर अंशु सोनी सेल्समेन उपेंद्र चंद्रवंशी, संजय कुमार एवं मल्टीपरपज वर्कर राजा पंडवार उपस्थित मिले. दुकान जांच करने पर 31 नग पानी की बोतलों में शराब का कटिंग कर रखा गया, 31 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की, 11 नग रॉयल चैलेंज व्हिस्की की बोतलों में मिलावटी शराब है, 35 नग गोवा स्पेशल की अद्धी में मिलावटी मदिरा कल 52.375 लीटर मिलावटी मदिरा बरामद की गई.

ये भी पढ़ें- Bilaspur: एनटीपीसी और कोलवासरी से निकलते धुएं से लोग परेशान, जर्जर सड़क से हो रही मौतें, विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी

शराब में मिलावट का करते थे काम

दुकान में मिलावटी मदिरा बरामद करने के बाद कर्मचारियों ने मिलावटी मदिरा का कार्य करने के लिए दुकान से 3 किलोमीटर की दूरी पर एक किराए का मकान लिया था उस मकान की तलाशी करने पर उसमें भारी मात्रा में मदिरा की शिशीयो का ढक्कन लगभग 3000, शराब की खाली शिशियां लगभग 200, एवं मदिरा का लेवल रैपर लगभग 250 पाया गया।। सभी अवैध मिलावटी मदिरा,, शीशी ढक्कन,, रैपर को जप्त कर कब्जे आबकारी लिया गया तथा चारों आरोपियों को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 38(क) का 39 (ग) एवं 59 (क) के तहत अपराध करने के जुर्म में गिरफ्तार कर सूरजपुर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त होने की संभावना है.

उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई, साथ में जिला सूरजपुर के आबकारी उप निरीक्षक प्रदीप वर्मा भी थे. हमराह स्टाफ में आबकारी उड़न दस्ता टीम एवं जिला सूरजपुर की आबकारी टीम भी सम्मिलित रहे.

Exit mobile version