Surguja: CM विष्णु देव आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे. वह मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले को करीब 550 करोड़ रुपए के विकस कार्य की सौगात देंगे. चिरमिरी में जिला अस्पताल का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वह सरगुजा (Surguja) जाएंगे. CM साय के दौरे के कारण सरगुजा पुलिस ने सुबह 10 बजे से शहर के मनेंद्रगढ़ और बनारस मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को मिलेगी बड़ी सौगात
CM विष्णु देव साय आज मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले को 549 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात देंगे. चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में CM साय जिला अस्पताल का लोकार्पण करेंगे. 100 बेड वाले इस जिला अस्पताल में 8 विशेषज्ञ चित्सिकों और 10 मेडिकल अफसरों और पर्याप्त संख्या में पैरा मेडिकल टीम पदस्थ की गई है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: अब सबका होगा अपना घर! CM साय ने 7 आवासीय परियोजनाओं का किया शुभांरभ
CM विष्णु देव साय मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 31 करोड़ 43 लाख 46 हजार रुपए की लागत से निर्मित 141 कार्यों का लोकार्पण और 517 करोड़ 82 लाख 81 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 306 विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे. CM साय इस मौके पर शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित 4002 हितग्राहियों को सामग्री एवं राशि का वितरण करेंगे. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक रेणुका सिंह आदि मौजूद रहेंगे.
MCB के बाद सरगुजा पहुंचेंगे CM साय
सीएम साय चिरमिरी के बाद सरगुजा मुख्यालय अंबिकापुर पहुंचेंगे. यहां पीजी कॉलेज ग्राउंड में निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. साथ ही जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
भारी वाहनों की प्रवेश पर रोक
CM विष्णु देव साय के दौरे के कारण सरगुजा पुलिस ने सुबह 10 बजे से शहर के मनेंद्रगढ़ और बनारस मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. इन मार्गों पर चलने वाले भारी वाहनों के रूट डायवर्ट किया गया है.