Vistaar NEWS

Chhattisgarh के इस जिले को मिला “बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड“, केंद्रीय मंत्री ने दिया सम्मान

Chhattisgarh news

कांकेर को मिला सम्मान

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का कांकेर जिला मत्स्य पालन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर सम्मानित हुआ है. कांकेर जिले को मत्स्य पालन के क्षेत्र में देश में “बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड“ से नवाजा गया है. केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन, डेयरी एवं पंचायतीराज मंत्री राजीव रंजनसिंह द्वारा नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित सुषमा स्वराज भवन में आयोजित कार्यक्रम यह सम्मान प्रदान किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल एवं जॉर्ज कुरियन भी उपस्थित रहे.

कांकेर को मिला “बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड“, सीएम ने दी बधाई

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांकेर जिले को देश का बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए चयन होने पर प्रसन्नता जताई है. उन्होंने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए जिला कांकेर सहित राज्य के सभी मत्स्य कृषकों एवं मछलीपालन विभाग के अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ लैंड लॉक प्रदेश होने के बावजूद भी मत्स्य पालन के क्षेत्र में देश में अग्रणी स्थान पर है.

ये भी पढ़ें- Raipur South By Election: उपचुनाव का रिजल्ट कल, स्ट्रांग रूम में 3 लेयर की सुरक्षा, 19 राउंड में होगी काउंटिंग

मछली बीज उत्पादन में 6वें नंबर पर है छत्तीसगढ़

मछली बीज उत्पादन में छत्तीसगढ़ देश में छठवें स्थान पर हैं। यह उपलब्धि प्रदेश के मत्स्य कृषकों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। छत्तीसगढ़ मछली बीज उत्पादन के मामले में न सिर्फ पूरी तरह से आत्मनिर्भर है, बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी मछली बीज निर्यात कर रहा है। कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर ने भी इस उपलब्धि के लिए के जिले के मत्स्यपालकों और विभाग के अधिकारी को बधाई दी है.

Exit mobile version