Vistaar NEWS

TS सिंहदेव का विवादित बयान, बोले- जिन्ना के साथ BJP के संस्थापक श्यामा प्रसाद और वीर सावरकर ने चलाई सरकार

Chhattisgarh news

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव

CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री TS सिंहदेव ने फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने जिन्ना और श्यामा प्रसाद मुखर्जी, वीर सावरकर को लेकर बयान दिया है. इसके पहले टीएस सिंहदेव राम मंदिर के फैसले पर सवाल उठाए थे.

जिन्ना के साथ BJP के संस्थापक श्यामा प्रसाद और वीर सावरकर ने चलाई सरकार

TS सिंहदेव ने कहा कि आजादी से पहले जिन्ना के साथ भाजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी और वीर सावरकर ने सरकार चलाई. हिन्दू महासभा के लोगों नें मुस्लिम लीग के साथ मिलकर सरकार चलाई थी. जिन्ना के साथ मिलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सिंध व बंगाल में सरकार चलाई थी.

उन्होंने आगे कहा कि कमियां तो नेहरू और कांग्रेस की भी हैं, लेकिन सबकी कमियों की जानकारी सबको होना चाहिए. बता दें कि अमित शाह के बयान पर सिंहदेव ने पलटवार करते हुए ये बात काही है.

ये भी पढ़ें- CG विधानसभा का तीसरा दिन! अस्पतालों में फायर सेफ्टी का मुद्दा गूंजा, नक्सलवाद पर विजय शर्मा से पूछे गए सवाल

इसके पहले राम मंदिर पर कोर्ट के फैसले पर उठाए थे सवाल

इसके पहले पूर्व उप मुख्यमंत्री TS सिंहदेव ने अंबिकापुर के राजीव गांधी भवन में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए राम मंदिर और बाबरी मस्जिद पर कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले का जिक्र किया था, अब इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, तब इसे भाजपा ने मुद्दा बनाया गया और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा, सिंहदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

Exit mobile version