Vistaar NEWS

Bijapur में CRPF कैम्प के पास हुआ IED ब्लास्ट, दो जवान घायल

Bijapur

फाइल इमेज

Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बासागुड़ा के पुतकेल CRPF कैम्प से 3 किलोमीटर दूर IED ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में CRPF के दो जवान घायल हो गए. ये जवान नक्सल अभियान के तहत गश्त पर निकली थी.

IED ब्लास्ट में 2 जवान हुए घायल

बीजापुर में बासागुड़ा के पुतकेल CRPF कैम्प से 3 किलोमीटर दूर IED ब्लास्ट हुआ. इस IED ब्लास्ट में CRPF के दो जवान मृदुल बर्मन और मोहमद इशाक घायल हो गए. घायल जवानों को बासागुड़ा CRPF कैम्प में प्राथमिक ईलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है. दोनों जवान खतरे से बाहर है.

ये भी पढ़ें- CG News: गुरुघासी विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, छात्रों को दिए पदक

इसके पहले भी हुआ था IED ब्लास्ट

इसके पहले भी बीजापुर जिले में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक CRPF जवान घायल हो गया था. बता दें कि सुबह CRPF जवानों की टीम महादेव घाट से ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से जवान घायल हो गया था.

Exit mobile version