Chhattisgarh: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात दी है. वह भारतीय सड़क कांग्रेस (IRC) के 83वें अधिवेशन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा की, जिनमें रायपुर के लिए 4 फ्लाई ओवर भी शामिल हैं. इस मौके पर CM विष्मु देव साय, केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा और उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी मौजूद रहे.
प्रदेश में अनेक फोरलेन और टू लेन सड़कों, राजधानी रायपुर में चार फ्लाईओवर सहित अन्य सड़क परियोजनाओं के लिए बीस हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति हेतु माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी, 3 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से आपका सहृदय आभार।
निश्चित ही इन… pic.twitter.com/fhIPWdxY8j
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 8, 2024
छत्तीसगढ़ को 20 हजार करोड़ की सौगात
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश को 20 हजार करोड़ की सौगात दी, जिनमें रायपुर के लिए 4 फ्लाईओवर भी शामिल हैं. साथ ही सिंगल लेन को टू लेन की स्वीकृत भी दी.
अमेरिका की तरह होगा नेशनल हाइवे नेटवर्क
इस मौके पर मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- ‘दो साल के अंदर छत्तीसगढ़ में अमेरिका की तरह नेशनल हाइवे का नेटवर्क होगा. छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में पानी की कमी है, इसलिए हमारे यहां 10 हजार किसानों ने आत्महत्या की. रोड बनाते हैं तो पेड़ काटे नहीं उसका ट्रांसप्लांट करें. NHI पर अब तक हमने साढ़े 3 करोड़ पेड़ ट्रांसप्लांट किए हैं.’
रायपुर में चार फ्लाईओवर
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजधानी रायपुर के लिए चार फ्लाईओवर निर्माण की मंजूरी दी है. इनमें सरोना, तेलीबांधा, उद्योग भवन और धनेली जंक्शन में फ्लाईओवर शामिल हैं.
83वें अधिवेशन का उद्घाटन
मंत्री नितिन गडकरी रायपुर में आयोजित IRC के 83वें अधिवेशन का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित भारतीय सड़क कांग्रेस (IRC) का 83वां अधिवेशन चार दिनों तक चलेगा, जिसमें सड़क निर्माण और सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें- भिलाई में साय सरकार का पहला एनकाउंटर, जानें कौन हैं अमित जोश; जो मुठेभड़ में हुआ ढेर