UPSC CSE Result: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. वहीं, 1016 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है. इसमें छत्तीसगढ़ से अनुषा पिल्लै को 202 रैंक मिला है, कुछ और अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.
छत्तीसगढ़ से इन अभ्यर्थियों का हुआ चयन
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में छत्तीसगढ़ की अनुषा पिल्लै को 202 रैंक मिला है, वो ACS रेणु पिल्ले की बेटी हैं. अभिषेक डांगे ने 452 रैंक हासिल किया है. वहीं प्रीतेश सिंह राजपूत को 697 रैंक मिला है, जो मुंगेली जिले के रहने वाले हैं और वर्तमान में वो डिप्टी कलेक्टर हैं. रामानुजगंज की रश्मि पैकरा का चयन हुआ है, जिनको 881 रैंक मिला है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर से विष्णु यादव के नामांकन पर देवेन्द्र यादव बोले- यह राजनीतिक दांव-पेच है, सियासत में सब चलता है
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने अनुषा पिल्ले और अभिषेक डांगे को दी शुभकामनाएं
रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित होने पर अनुषा पिल्ले को बधाई व शुभकामनाएं दी. वहीं उन्होंने अभिषेक डांगे के घर पहुंचकर उनकों बधाई दी.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. होमपेज पर रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा. इसके बाद फाइनल रिजल्ट- सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिंक पर क्लिक करें. एक पीडीएफ आपके सामने आएगी. इसमें अपना रोल नंबर खोजें और इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलवा लें.
बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) समेत अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है.