Vistaar NEWS

Chhattisgarh: स्कूल में शिक्षक का खुलेआम शराब पीते Video वायरल, कहा- कलेक्टर को बता दो, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा

Chhattisgarh

शराब पीता हुआ शिक्षक

Chhattisgarh News: बिलासपुर से 30 किलोमीटर दूर मस्तूरी के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक का खुलेआम शराब पीने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक शिक्षक शराब की बोतल लेकर स्कूल पहुंचा और अपने ही हेड मास्टर के सामने खोलकर पीने लगा. मना करने पर वीडियो में दिख रहा शिक्षक कह रहा है, ‘मेरी मर्जी मैं पीऊंगा, मैं रोज शराब पीता हूं.’ शराब शिक्षक संतोष कैवर्त की जब इस तरह की गतिविधियों पर हेड मास्टर तुलसी चौहान ने कुछ कहना चाहा तो संतोष ने स्पष्ट तौर पर कह दिया की कोई उसका कुछ नहीं कर सकता. शराबी शिक्षक ने कहा कलेक्टर को बताना हो तो बता दो वह भी कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा.

कलेक्टर के संज्ञान में आया मामला

बिलासपुर में स्कूल के भीतर शराबखोरी का यह वीडियो वायरल होने के बाद मामला कलेक्टर के संज्ञान में आया. कलेक्टर ने मामले में ट्वीट कर शराबखोरी करने वाले शिक्षक संतोष कैवर्त के खिलाफ कार्यवाई करने की बात कही है. इधर मामले में ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी ने भी आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का बयान जारी किया है.

‘अपने पैसे का पीता हूं, किसी की परवाह नहीं’

मस्तूरी के जिस सरकारी स्कूल में शिक्षक शराब पीते हुए नजर आ रहा है, वायरल वीडियो में टीचर अपनी जिंदगी में बहुत टेंशन होने की बात कह रहा है. बता दें कि स्कूल में शराब पीते हुए संतोष कैवर्त को ग्रामीणों ने पकड़ कर समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं था. शराबी संतोष ने कहा कि वह अपने पैसे का पीता है इसलिए उसे किसी की परवाह नहीं है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: अस्पताल में बच्चा बदलने की आशंका, 20 साल बाद शक्ल मिलने पर उठी डीएनए टेस्ट की मांग, जानें पूरा मामला

शिक्षक का बर्खास्त होना तय

बता दें कि स्कूल के भीतर शराब खोरी का वीडियो वायरल होने के बाद ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी मस्तूरी ने अपनी यह रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दी है. आज आरोपी शिक्षक संतोष का बर्खास्त होना तय है. क्योंकि इस बात की जानकारी खुद कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर लोगों को दी है.

Exit mobile version