Vistaar NEWS

‘सनी लियोन’ के नाम पर Mahtari Vandan Yojana का पैसा खाने वाला वीरेंद्र गिरफ्तार, इन अधिकारियों पर भी गिरी गाज

Mahtari Vandan Yojana

सनी लियोन और आरोपी वीरेंद्र जोशी

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार की “महतारी वंदना योजना” में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ. इस योजना का पैसा सनी लियोन के नाम पर मिल रहा था. जिसकी सोशल मीडिया में खूब चर्चा हुई, वहीं अब इस गलत भुगतान पर बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपी वीरेन्द्र कुमार जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी को बर्खास्त किया गया है.

सनी लियोन को मिला महतारी वंदन का पैसा

सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित सूचना, जिसमें महतारी वंदन योजना की राशि सन्नी लियोन के खाते में जमा होने की न्यूज प्रसारित हुई है, सही नहीं है, वास्तव में सन्नी लियोन के बैंक खाते में महतारी वंदन की राशि का भुगतान नहीं हुआ है बल्कि यह वीरेन्द्र कुमार जोशी नाम के एक व्यक्ति के द्वारा स्थानीय स्तर पर मिलीभगत कर सन्नी लियोन के नाम से आवेदन कर आधार एवं अन्य जानकारी अपनी डालते हुए शासकीय राशि अवैधानिक रूप से प्राप्त करने के उद्देश्य से की गयी हरकत है.

बस्तर में हुआ पूरा फर्जीवाड़ा

बस्तर जिले के बस्तर विकासखंड के आंगनवाड़ी केन्द्र तालूर में वीरेन्द्र कुमार जोशी के द्वारा फर्जीवाड़ा करते हुए आंगनवाड़ी केन्द्र तालूर के कार्यकर्ता के माध्यम से सन्नी लिओनी के नाम से आवेदन किया गया है तथा उस आवेदन में अन्य जानकारी के रूप में अपना आधार नंबर तथा अपने बैंक खाते की जानकारी डाली गयी है. प्रत्येक आवेदन के परीक्षण एवं सत्यापन का दायित्व ग्राम स्तर पर बनायी गयी समिति, जिसमें ग्राम प्रभारी/वार्ड प्रभारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा किया जाना था। इसके उपरांत पोर्टल में अंकित दस्तावेज़ो का परीक्षण प्रथम सत्यापन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा और द्वितीय सत्यापन पर्यवेक्षक के द्वारा किया जाना था. तथा परियोजना अधिकारी के द्वारा अनुमोदित किया जाना था.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Investors Summit में CM विष्णु देव साय ने investors को दिया न्योता, प्रदेश को मिला इतने करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

इस प्रकरण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी, जो की वीरेन्द्र कुमार जोशी की पड़ोसी है, के द्वारा बिना तथ्यों की जांच परख किए ऑनलाईन पोर्टल पर वीरेन्द्र कुमार जोशी के द्वारा सन्नी लिओनी के नाम से किए गए आवेदन को सत्यापित कर दिया गया. इसी प्रकार पर्यवेक्षक के द्वारा भी बिना परीक्षण किए हुए इस आवेदन का सत्यापन कर दिया गया, जिसके कारण इस फर्जी नाम वाले हितग्राही को उनके द्वारा दिए गए आधार नबंर से लिंक स्टेट बैंक के खाते में डीबीटी के रूप में राशि का भुगतान हुआ है.

आरोपी वीरेंद्र कुमार गिरफ्तार, ये अधिकारी हुए निलंबित

इस मामले में गंभीर लापरवाही के लिए संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी को बर्खास्त करने की कार्यवाही की गयी है. पर्यवेक्षक प्रभा नेताम एवं परियोजना अधिकारी सुश्री ज्योति मथरानी को निलंबित करने की कार्यवाही की गयी है, तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी स्पष्टीकरण जारी किया गया है. साथ ही वीरेन्द्र कुमार जोशी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज़ कर उसे गिरफ्तार किया गया है, उनके बैंक खाते को सीज कर भुगतान की गयी राशि की वसूली की कार्यवाही की जा रही है.

Exit mobile version