Vistaar NEWS

मीडिया क्रिकेट लीग में Vistaar News का दबदबा, हुई चौके-छक्के की जमकर बरसात, IBC24 को पटखनी देकर जीता कप

vistaar_news

Vistaar News ने जीता कप

Vistaar News: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय Vistaar News ने खबरों की दुनिया के साथ अब खेल जगत में अपना दबदबा बना लिया है. रायपुर में आयोजित मीडिया क्रिकेट लीग में 16 टीमों के बीच मुकाबला हुआ. इस लीग में चौकों-छक्कों की बरसात लगाते हुए Vistaar News की टीम ने कप जीत लिया. फाइनल मैच में विस्तार न्यूज के खिलाड़ियों ने IBC24 को 27 रनों से हरा दिया.

क्रिकेट लीग में Vistaar News का जलवा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो दिवसीय मीडिया क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया. 14 और 15 दिसंबर को हुई इस लीग में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. पहले दिन ही विस्तार न्यूज के खिलाड़ियों ने INH को धूल चटाया और मैच को अपने पाले में लिया. दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल मैच में विस्तार न्यूज की भिड़ंत सुपर 11 के साथ हुई, जिसमें विस्तार न्यूज ने 7 विकेट से जीत हासिल की. इसके बाद में विस्तार न्यूज ने संयुक्त 11 के साथ सेमीफाइनल खेला और 35 रनों से जीत हासिल की.

https://twitter.com/VistaarNews/status/1868512279614062984

IBC24 को दी पटखनी

फाइनल मैच में IBC24 ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. मैच शुरू हुआ और विस्तार न्यूज के तेज और जाबांज खिलाड़ियों ने 110 रन का बड़ा टारगेट खड़ा किया. लेकिन IBC24 की टीम इस लक्ष्य को पूरा करने में असफल रही. IBC के खिलाड़ी सिर्फ 83 रन ही बना पाए.

CM विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष ने किया था उद्घाटन

रायपुर के द्रोणाचार्य बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड में मीडिया क्रिकेट लीग का उद्घाटन CM विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, संगठन महामंत्री पवन साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की मौजूदगी में उद्घाटन हुआ था. इस दौरान CM विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी चौके-छक्के लगाए थे.

Vistaar News के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

फाइनल मैच में अभिषेक तिवारी का धुआंधार प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने 36 बॉल में 67 रन बनाए. वही बॉलिंग में भी विस्तार न्यूज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मीडिया क्रिकेट लीग का कप अपने नाम किया. भाजपा के मीडिया प्रभारी और आयोजक अमित चिंमनानी ने विस्तार न्यूज को जीत के लिए बधाई दी है. Vistaar News की टीम में खिलाड़ी मृगेंद्र पांडेय, प्रवीण पांडे, पी सूरज, सौरव तिवारी, डोनेश्वर सारंग, रवि मिरी, अभिषेक तिवारी, अनमोल तिवारी, किशन साहू, इमरान खान, खोमान साहू, भानु और मुकेश दरियाब का शानदार प्रदर्शन रहा.

Exit mobile version