Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार की बड़ी योजना महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया थम गई है. राज्य में 70 लाख महिलाओं ने योजना के लाभ के लिए आवेदन किया है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए देने का प्रावधान है. पहली किस्त 8 मार्च को जारी होने वाली है. लेकिन क्या इस योजना का लाभ किसी पुरुष को मिल सकता है? ये सवाल इस समय पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि राज्य के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक पुरुष आवेदन करने के लिए पहुंच गया. उसका दावा है कि उसके घर में कोई महिला नहीं इसलिए इस योजना का लाभ दिया जाए.
क्या किसी पुरुष को मिलेगा योजना का लाभ?
दरअसल पेंड्रा के तिलोरा गांव में रहने वाले कमल सिंह कंवर ने महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन जब दिया तो उसे पहले तो लोगों ने समझाया कि ये आवेदन नहीं लिया जा सकता है. लेकिन कमल सिंह की जिद के आगे स्थानीय कर्मचारियों को तो आवेदन लेना पड़ा. कमल सिंह का दावा था कि उसके घर में कोई महिला नहीं है और परिवार का राशन कार्ड भी महिला नहीं होने के कारण मुखिया के रूप में उसके नाम पर ही राशन कार्ड भी है. तो ऐसे में महतारी वंदन योजना का लाभ उसको मिलना चाहिए.
योजना के केवल 21 साल से अधिक की महिलाएं और युवतियां पात्र
कमल सिंह का यह भी दावा है कि यदि घर में कोई महिला होती तो उसको इस योजना का लाभ मिलता ही ऐसे में इस योजना का लाभ अब उसको मिलना चाहिए. कमल सिंह के आवेदन को सॉफ्टवेयर ने ही नहीं लिया और अधिकारियों ने भी इस आवेदन को सिरे से खारिज कर दिया. अधिकारियों का स्पष्ट तौर पर कहना है कि योजना के नियम और शर्तों में केवल 21 साल से उपर की महिलाओं और युवतियों को इस योजना का पात्र माना गया है किसी पुरूष को इसका लाभ नहीं मिल सकता है. ऐसे में कमल सिंह का फार्म रिजेक्ट कर दिया गया है.
अगले चरण के लिए बाद में होगा आवेदन
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 70 लाख से अधिक आवेदन किया गया है. महतारी वंदन योजना के पहले चरण में आवेदनों के प्राप्त होने के साथ-साथ सत्यापन का काम जारी है. पहले चरण के बाद फिर से अगले चरण में पात्र हितग्राहियों को आवेदन करने का अवसर मिलेगा.