Vistaar NEWS

Chhattisgarh: क्या हरियाणा की तर्ज पर होगा साय सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार? दिल्ली में बैठक के बाद सुगबुगाहट तेज

chhattisgarh

दिल्ली में छत्तीसगढ़ BJP की बैठक

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट एक फिर सुनाई दे रही है. मंगलवार सुबह से ही दिल्ली में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ BJP की अहम बैठक हुई. CM विष्णु देव साय की जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद जल्द ही प्रदेश सरकार के कैबिनेट विस्तार होने के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि हरियाणा की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी 13 मंत्रियों का सेट अप हो सकता है.

जल्द होगा साय सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार

छत्तीसगढ़ में जल्द ही साय सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. मंगलवार को CM विष्णु देव साय ने दिल्ली में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच कैबिनेट में खाली मंत्री पदों को लेकर चर्चा होने की बात सामने आई है. माना जा रहा है कि प्रदेश में हरियाणा की तर्ज पर ही कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.

क्या हरियाणा कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला?

बता दें कि हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह ही कुल 90 विधानसभा सीट हैं. हाल ही में हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए हैं. नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली. यानी मंत्रिमंडल में CM नायब सिंह सैनी समेत कुल 14 मंत्री हो गए. छत्तीसगढ़ में भी 90 विधानसभा सीट है. मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 13 मंत्री हो सकते हैं, लेकिन हरियाणा में CM सहित कुल 14 मंत्री बनाए गए हैं. मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए कई नाम आगे हैं.

ये भी पढ़ें- आज से शुरू हुई है पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा, रायपुर के ये रास्ते रहेंगे बंद

रेस में ये नाम आगे

मंत्रिमंडल में खाली पदों के लिए यानी नए मंत्रियों के लिए कई नाम रेस में आगे हैं. इनमें वरिष्ठ विधायक अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर, BJP प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव और रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी का नाम आगे है. इनमें से कोई तीन साय सरकार में मंत्री बनाए जा सकते हैं.

कितने मंत्री पद खाली

वर्तमान में छत्तीसगढ़ की साय सरकार के मंत्रिमंडल में दो मंत्री पद खाली हैं. रायपुर दक्षिण उपचुनाव के बाद इन दोनों पदों के लिए कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं हो रही हैं.बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से मंत्रिमंडल में एक मंत्री का पद खाली था. वहीं, बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद दूसरा पद भी खाली हो गया. ऐसे में दिल्ली में होने वाली इस अहम बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी फैसला हो सकता है.

ये भी पढ़ें- बैंक की नौकरी छोड़ शुरू की खेती, किसानी के लिए खरीदा हेलीकॉप्टर, कौन है ‘छत्तीसगढ़ का हेलीकॉप्टर वाला किसान’

संगठन चुनाव को लेकर अहम बैठक

दिल्ली में छत्तीसगढ़ BJP संगठन चुनाव को लेकर अहम बैठक हुई. इस मीटिंग में CM विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, संगठन चुनाव प्रदेश प्रभारी गजेंद्र उमराव सिंह पटेल, BJP प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह शामिल होने के लिए पहुंचे. बता दें कि मंडल चुनाव के बाद संगठन के जिला अध्यक्ष चुनाव के लिए यह बैठक हुई.

Exit mobile version