Vistaar NEWS

शिकंजे में ईरानी डेरे का ‘सरदार’ राजू ईरानी, सूरत से गिरफ्तार, क्या है भोपाल के ‘रहमान डकैत’ की पूरी स्टोरी?

Surat Police of Gujarat arrested most wanted Raju Irani.

गुजरात की सूरत पुलिस ने मोस्ट वांटेड राजू ईरानी को गिरफ्तार किया.

रविवार का दिन था.लोग छुट्टी के मूड में थे.बाजार गुलजार थे.लेकिन राजधानी की सड़कों पर हलचल मची थी.जिला कोर्ट में अफरा-तफरी थी.क्योंकि भोपाल का कुख्यात राजू ईरानी भोपाल आने वाला था.ईरानी डेरे का सरदार भोपाल आने वाला था.जिस बदमाश को कई राज्यों की पुलिस ढूंढ रही थी.वो भोपाल में कदम रख चुका था. पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच राजू को जिला कोर्ट लाया जा रहा था. वो राजू ईरानी जिसे गुजरात के सूरत में एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था और जब वो भोपाल जिला कोर्ट पहुंचा तो, नजारा हैरान करने वाला था.

हाथों में हथकड़ी थी, आसपास पुलिस का पहरा था. कानून का शिकंजा था. लेकिन उस कुख्यात के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी. उसके चेहरे पर कोई खौफ नहीं था, बल्कि उसके चेहरे पर थी एक दरिंदगी भरी मुस्कान. वो हंसता हुआ गाड़ी से बाहर निकलता है. कोर्ट के अंदर जाने की कोशिश करता है और इतना ही नहीं. वो नसीहत वाले अंदाज में मीडिया को धमकी देकर भी चला जाता है.

7 दिन की रिमांड पर ईरानी

कोर्ट ने राजू ईरानी को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.सात दिन पुलिस अब उससे हर गुनाह का हिसाब मांगेगी. लेकिन जब वो बाहर निकला तो. उसके तेवर अभी भी नहीं बदले थे. वो खुद को बेकसूर बताता है. मीडिया को फिर नसीहत देता है और उम्मीद जताता है कि जल्द ही वो वापस आएगा.

राजू ईरानी…भोपाल के ईरान डेरे का सरदार है. ईरान डेरा…गुनाहों की ऐसी सल्तनत जहां पुलिस भी जाने से डरती थी. जहां से बैठकर राजू ईरानी.ना केवल भोपाल बल्कि देश के कई राज्यों में अपराधों को अंजाम दे रहा था. कभी नकली CBI अफसर बनकर, तो कभी साधू और पुलिस बनकर लोगों को ठगता था. राजू एक साथ कई गैंग लीड कर रहा था, जिनके वारदात करने का तरीका अलग होता था. देश के 14 राज्यों में अपना नेटवर्क चलाने वाला भोपाल का कुख्यात अपराधी आबिद अली उर्फ राजू उर्फ ‘रहमान डकैत’ आखिरकार शुक्रवार को सूरत क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया था. भोपाल के डेरे में पुलिस की दबिश के बाद फरार हो गया था. इसके बाद उसने सूरत में पनाह ले रखी थी. उत्तर प्रदेश में ठगी, महाराष्ट्र में लूट और ठगी समेत भोपाल में ही 2017 के एक आगजनी के केस में उसकी तलाश थी. पुलिस उसे 20 साल से ढूंढ रही थी.

पुलिस पूछताछ में जुटी है. लेकिन राजू ईरानी और उसका परिवार अलग-अलग कहानियां बता रहा है. राजू ईरानी खुद को सिर्फ प्रॉपर्टी डीलर बता रहा है. तो उसका परिवार राजू को पाक और साफ दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. राजू ईरानी की पत्नी का कहना है कि राजू बेकसूर है. वो लोगों से गुनाह के रास्ते से दूर रहने की बात करता है और इसीलिए डेरे के कुछ लोग जो अपराधों में शामिल हैं. उसके खिलाफ साजिश कर रहे हैं, राजू को फंसाया जा रहा है.

करोड़ों का मालिक है ईरानी

राजू ईरानी…गुनाहों की दुनिया का ऐसा नाम, जो पहचान का मोहताज नहीं रहा. खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताने वाला ईरानी डेरे का सरकार आज करोड़ों का मालिक है. कई राज्यों की पुलिस उसे ढूंढ रही थी, लेकिन वो सोशल मीडिया पर एक्टिव था. उसे घोड़े, मुर्गे और जानवरों का शौक है और वो अपनी रील्स में दुश्मनों को धमकी देना भी नहीं भूलता था.

देश और दुनिया घूमते हुए वो अपनी रील पोस्ट करता था. लेकिन पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाती थी, क्योंकि उसका सुरक्षा घेरा कई बार पुलिस पर भारी पड़ चुका था.भोपाल के ईरानी डेरे में जब भी पुलिस दबिश देने पहुंचती थी. वो महिलाओं और पुरुषों को आगे कर देता है. पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया जाता था और इसी का फायदा उठाकर वो फरार होने में कामयाब हो जाता था. लेकिन साल 2025 के आखिर में पुलिस ने डेरे में दबिश दीऔर कई अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.लेकिन इस बार भी राजू ईरानी उनके हत्थे नहीं चढ़ पाया था.

आखिरकार, ईरानी डेरे का कुख्यात सरदार पुलिस के शिकंजे में है. कई राज्यों की पुलिस भी उससे पूछताछ करेगी और उम्मीद है कि परत दर परत राजू ईरानी के गुनाहों का पर्दाफाश होगा. उसके जुल्म का पूरा हिसाब होगा और राजधानी के बीचों बीच दशकों से फैले खौफ का अंत होगा.

Exit mobile version