Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार रात को धूल भरी आंधी से कई पेड़ गिर गए. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए हैं. इसके अलावा इमारतों को नुकसान पहुंचने से 17 लोग घायल हो गए.
राजधानी में धूल भरी आंधी चलने के बाद मौसम में बदलाव महसूस किया गया है. आईएमडी के अनुसार दक्षिणी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
देर रात दिल्ली-NCR का अचानक बदला मौसम, धूल भरी आंधी चलने के बाद आज मौसम हुआ सुहावना#DelhiWeather #DelhiNews #Weather #VistaarNews pic.twitter.com/hvdfrAFBSC
— Vistaar News (@VistaarNews) May 11, 2024
दिल्ली पुलिस ने कही ये बात
एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस को पेड़ उखड़ने से संबंधित 152 कॉल, इमारतों की क्षति से संबंधित 55 कॉल और बिजली व्यवधान से संबंधित 202 कॉल प्राप्त हुईं. उन्होंने बताया कि राजधानी में पेड़ गिरने से दो की मौत और 6 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली. वहीं, इमारतों को नुकसान पहुंचने से 17 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंः सुबह 11 बजे पूजा, दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस… जेल से बाहर आते ही एक्शन में केजरीवाल, करेंगे धुआंधार प्रचार
बता दें कि रात में आए आंधी-तूफान के चलते दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बिजली गुल रही. इसके अलावा वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आंधी के दौरान दोपहिया वाहन चालक सड़क किनारे खड़े हो गए.
रोहिणी के जापानी पार्क में ढह गया पंडाल
राजधानी और आसपास के इलाकों में कल तेज हवाओं के कारण रोहिणी के जापानी पार्क में एक पंडाल ढह गया. मेले में काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि किसी को चोट नहीं आई और कोई सामान की हानि नहीं हुई. हालांकि रोहिणी सेक्टर-16 में एक युवक के ऊपर पेड़ गिर गया. पेड़ के नीचे दबने से युवक घायल हो गया. आनन-फानन में घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
#WATCH | Delhi: A pandal in Rohini’s Japanese Park collapsed after gusty winds hit the National Capital & the adjoining areas, yesterday.
A change in the weather was experienced in the National Capital after Delhi and the adjoining areas experienced a duststorm last night. pic.twitter.com/hiDA52qOAy
— ANI (@ANI) May 11, 2024