Delhi Election: 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग हुई. इसके बाद इसके नतीजे शनिवार, 8 फरवरी को सामने आएंगे. लेकिन इससे पहले दिल्ली की सियासत काफी गर्म दिख रही है. एक तरफ एग्जिट पोल दिल्ली में भाजपा की सरकार बनवा रही है, तो वहीं आप के उम्मीदवार और खुद अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर AAP के प्रत्याशियों को खरीदने का आरोप लगाया है.
दिल्ली में मतदान होने के बाद से राजधानी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली का चुनाव इस बार एक तरफा होता नहीं दिख रहा है. एक्सपर्ट्स की माने तो इस बार दिल्ली में बीजेपी और आप के बीच तगड़ा मुकाबला है. इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने BJP पर बड़ा आरोप लगाया है. केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा के लोग आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को 15-15 करोड़ का ऑफर दे रहे हैं.
केजरीवाल ने एक्स पर ट्वीट कर कहा- “कुछ एजेंसीज दिखा रही है कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर एक को 15-15 करोड़ देंगे. अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फ़ोन करने की क्या ज़रूरत है? ज़ाहिर तौर पे ये फ़र्ज़ी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके. पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा.”
अरविंद केजरीवाल के अलावा दिल्ली की सीएम आतिशी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित AAP के कई प्रत्याशियों ने बीजेपी पर उम्मीदवार खरीदने का आरोप लगाया है. CM आतिशी ने एक्स पर लिखा- “अगर गाली गलौज पार्टी की 50 से ज़्यादा सीटें आ रही हैं, तो यह हमारे प्रत्याशियों को संपर्क कर के तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? यह दिखा रहा है कि एक्ज़िट पोल एक साज़िश है आम आदमी पार्टी के विधायक तोड़ने की!” वहीं AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा- “गाली-गलौज पार्टी हताशा में ख़रीद फ़रोख़्त की राजनीति पर उतर आई है. ये दिल्ली है यहां दाल नही गलेगी.”
6 फरवरी से शुरू हुए इन आरोपों पर आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जवाब दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि AAP के संजय सिंह हो या केजरीवाल, सभी की मानसिक स्थिति बिगड़ गई है. केजरीवाल 6 बार हमारे नेताओं से माफी मांग चुके हैं.
ANI से बात करते हुए केजरीवाल और आप नेताओं के लगाए गए आरोपों पर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- “संजय सिंह हों या कोई और, AAP के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उन्होंने जो घटिया आरोप लगाए हैं, उसका जवाब देना होगा. दिल्ली भाजपा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो जा रहा है… आतिशी अभी भी इसी तरह के एक मामले में जमानत पर हैं. अरविंद केजरीवाल 6 बार हमारे नेताओं से माफी मांग चुके हैं. अब संजय सिंह और बाकी लोगों की बारी है.”
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने AAP के आरोपों पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा- “जब उन्हें (AAP) 16 सीटें (दिल्ली विधानसभा चुनाव में) मिलेंगे तभी तो कोई उनके 16 विधायक लेगा… उन्हें 16 सीटें भी नहीं मिलेंगी.”
यह भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha का 8वां संस्करण, PM मोदी के साथ दीपिका पादुकोण समेत 12 सेलिब्रिटी करेंगे बच्चों से बात
बता दें कि दिल्ली चुनाव की शनिवार को होने जा रही मतगणना को लेकर चुनाव आयोग और प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित तरीके से रखा गया है. राजधानी की 19 जगहों पर हर एक विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 70 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं.
