Arvind Kejriwal: सीएम अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. सीएम की गिरफ्तारी के बाद पहली बार रविवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सभी पदाधिकारियों, विधायकों और पार्षदों के साथ एक अहम बैठक की. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति पर चर्चा हुई. साथ ही कार्यकर्ताओं के मनोबल को भी बढ़ाने का भी मंत्र दिया गया. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी और सरकार कैसे चलेगी. इस पर आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने कहा है कि आज एक खास रणनीति बनाई गई है.
लोकसभा चुनाव प्रचार की रणनीति
लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की रणनीति पर ‘आजतक’ से बात करते हुए संदीप पाठक ने दावा किया कि प्रचार जरूर होगा, लेकिन अब प्रचार करने की जरूरत नहीं है. अरविंद केजरीवाल जितने मजबूत बाहर थे, उससे कई गुना ज्यादा मजबूत वह जेल के अंदर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि BJP अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है. गिरफ्तारी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी हमारा प्रचार कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में BJP को वोट डालने वाले भी केजरीवाल को वोट डालने की बात कह रहे हैं. इसलिए हमें कोई टेंशन नहीं है.
जेल से सरकार
जेल से सरकार चलाने की बात पर उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से पहला आदेश जारी कर दिया है. आदेश जारी किए जाएंगे और उसी से काम चलता रहेगा. इसलिए उन्हें दिक्कत होगी ही. कार्यकर्ताओं की बात पर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की ओर से पहले जैसे निर्देश आते थे और उसके हिसाब से पार्टी चलती थी, अब भी वह जेल के अंदर से निर्देश देंगे और पार्टी चलेगी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल पहले व्यस्त रहते थे, लेकिन अब अंदर बैठकर एक्सक्लूसिवली ज्यादा सोचेंगे तो विरोधियों को महंगा पड़ने वाला है. संगठन महामंत्री ने कहा कि अगले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी के नए-नए कैंपेन नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से 31 मार्च की महारैली का भी एक मेगा प्लान बनाया गया है. महारैली के बाद पार्टी घर-घर जाएगी और कैंपेन से जोड़ेगी.
केजरीवाल का इस्तीफा
नैतिकता के आधार पर अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देने वाले सवाल पर उन्होंने इसे BJP का डिजाइन षड्यंत्र बताते हुए कहा कि इसमें फंसने की जरूरत नहीं है. उन्होंने दावा किया कि यह BJP का डिजाइन षड्यंत्र है कि केजरीवाल पहले इस्तीफा देंगे और उसके बाद BJP वाले पार्टी को तोड़ने की कोशिश करें. उन्होंने कहा कि लेकिन इस्तीफा और सरकार कैसे चलाएंगे यह हमारे हाथ में है और केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे. जेल से ही सरकार चलाएंगे. संदीप पाठक ने यह भी कहा कि न्यायपालिका पर हमें पूरा भरोसा है. अगर कोर्ट के पास जाकर गुहार नहीं लगाएंगे, तो कहां जाएंगे. जनता के पास भी गुहार लगाएंगे.