Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब जेल से बाहर गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार को उनके जमानत को लेकर फैसला सुनाया. केजरीवाल के स्वागत के लिए भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता तिहाड़ जेल पहुंचे थे. इसके अलावा उनकी पत्नी सुनिता केजरीवाल भी तिहाड़ जेल के बाहर मौजूद रहीं. इससे पहले सीएम केजरीवाल की रिहाई का आदेश जारी हुआ. केजरीवाल की रिहाई का आदेश कोर्ट से तिहाड़ पहुंचा.
जेल से बाहर आकर केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनकी वजह से मैं बाहर आया हूं. उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा में प्रार्थना की. मेरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है.’ उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उनकी जेल मेरा हौसला नहीं तोड़ पाई.’
ये भी पढ़ें- जिस प्लेन हाईजैक का केस सुलझा रहे थे एस जयशंकर, उसी में सवार थे उनके पिता, विदेश मंत्री ने बताई 1984 की कहानी
केजरीवाल ने किया रोड शो
तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सिविल लाइंस में चंदगीराम अखाड़े के पास रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश एक बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा है। केजरीवाल बहुत छोटी चीज है, केजरीवाल जरूरी नहीं है, देश जरूरी है. देश में कुछ राष्ट्रविरोधी ताकतें देश को अंदर से कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं, देश को बांटने करने की कोशिश कर रही हैं… न्याय व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.
#WATCH दिल्ली: तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सिविल लाइंस में चंदगीराम अखाड़े के पास रोड शो किया। pic.twitter.com/Jc9qydr2CL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2024
“एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित”
केजरीवाल ने कहा किआज देश में चुनाव आयोग को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, ED पर कब्जा किया जा रहा है, CBI को कमजोर किया जा रहा है… हमें इसका मुकाबला करना है. मेरा कसूर ये नहीं है कि मैंने कोई भ्रष्टाचार किया था, मेरा कसूर ये है कि मैंने हमेशा राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ आवाज बुलंद की थी… मेरे खून और मेरे शरीर का एक-एक कतरा मेरे देश के लिए समर्पित है…”