Delhi Water Crisis: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत बरकरार है. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बुधवार को मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों का कष्ट हदें पार कर चुका है लेकिन हरियाणा सरकार दिल्ली के हक का पानी नहीं दे रही है.
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा ने कल दिल्ली को केवल 513 MGD (मिलियन गैलन प्रतिदिन) ही पानी दिया. इससे दिल्ली में आज 100 MGD पानी की कमी है और लगभग 28 लाख लोगों को पानी कम मिल रहा है.
‘अगर 21 जून तक दिल्लीवालों को…’
आतिशी ने कहा, “आज मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. मैंने उनसे निवेदन किया है कि वो दिल्ली के लोगों को उनके हक का पानी दिलवाएं. लेकिन अगर 21 जून तक दिल्लीवालों को अपने हक का पानी नहीं मिलता है तो दिल्लीवालों के हक के पानी के लिए मैं अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठूंगी.”
“सुप्रीम कोर्ट ने माना कि दिल्ली में पानी का संकट है फिर भी हरियाणा सरकार ने दिल्ली को पानी नहीं दिया.”- ‘आप’ नेता अतिशी#Delhi #DelhiWaterCrisis #WaterCrisis #AAP #Atishi #VistaarNews pic.twitter.com/nFIk3F1inL
— Vistaar News (@VistaarNews) June 19, 2024
दिल्लीवाले बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैंः आतिशी
आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए भी हरियाणा सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा, “मैंने हर संभव प्रयास किया- हरियाणा के मुख्यमंत्री से निवेदन किया, हिमाचल भी पानी देने को तैयार हुआ लेकिन हरियाणा ने मना कर दिया. हमारे विधायक जल शक्ति मंत्री से मिलने गए, सुप्रीम कोर्ट के सामने गुहार लगाई, दिल्ली सरकार के अधिकारी हरियाणा भी गए, लेकिन हरियाणा सरकार नहीं मानी. अब दिल्ली वालों का कष्ट देखा नहीं जा रहा.”
भाजपा का केजरीवाल सरकार पर हमला
उधर, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पानी के लिए केजरीवाल सरकार दिल्ली वासियों को राजनीति का शिकार बना रही है. सचदेवा ने कहा कि अनुबंध से अधिक हरियाणा सरकार ने दिल्ली को पानी दिया है, लेकिन 10 सालों तक सिर्फ भ्रष्टाचार करने वाली केजरीवाल सरकार ने लीकेज और अन्य व्यवस्थाओं पर काम नहीं किया, इन लोगों ने बस कालाबाजारी, चोरी और टैंकर माफियाओं को बढ़ाने का कार्य किया है.
ये भी पढ़ेंः‘टॉयलेट के गंदे पानी से काम चलाना पड़ रहा…’, जल संकट को लेकर AAP सरकार पर बरसीं बांसुरी स्वराज
सचदेवा ने कहा, “24 घंटे फ्री पानी का वादा करके सत्ता में आने वाले केजरीवाल आज बूंद-बूंद पानी के लिए दिल्ली वासियों को तरसा रहे हैं, उनके विधायक और मंत्री व पूरी सरकार किस प्रकार अपने लूटतंत्र को बढ़ा रही है इसको हर दिल्ली वासी देख रहा है और इसका जवाब भी जनता अवश्य देगी.”