Vistaar NEWS

दिल्लीवासी ध्यान दें! आज और 26 जनवरी को इन रास्तों पर जाने से बचें, जारी हुई Traffic Advisory

Republic Day Parade Full Dress Rehearsal

दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल और 26 जनवरी को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी हुई है

Delhi Traffic Advisory: देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरो शोरो से हो रही है. दिल्ली के चपे-चपे पर पुलिस और फाॅर्स तैनात कर दी गई है. हर जगह चेकिंग की जा रही है. अब इसी बीच आज (23 जनवरी) दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल और 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर परेड है. ऐसे में इन दोनों दिनों में घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर चेक कर लें. दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है.

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली में कौन से रास्ते बंद हैं और उनकी जगह कौन से रास्ते से आप जा सकते हैं, इसको जरूर देख लें.

दिल्ली में 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल है. रिहर्सल के लिए वही रूट चुना गया है जो गणतंत्र दिवस पर परेड का होता है. परेड रिहर्सल 23 जनवरी की सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू है जो लाल किले तक जाएगी.

इन रास्तों से गुजरेगी परेड

विजय चौक, कर्तव्यपथ- ‘सी’- हेक्सगन, तिलकमार्ग- बहादुर शाह जफरमार्ग- नेताजी सुभाष मार्ग- लाल किला.

ये रस्ते रहेंगे बंद

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा अल्टरनेट रास्तें कौन से हैं-

उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर

रिंग रोड आश्रम चौक सराय काले खां आई.पी. फ्लाईओवर- राजघाट- रिंग रोड.
मदरसा से लोधी रोड ‘टी’ पॉइंट- अरबिंदो मार्ग.
वंदेमातरम मार्ग- शंकर रोड- पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग.
एम्स चौक.
रिंग रोड- धौलाकुआं.

पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर

रिंग रोड- भैरों रोड- मथुरा रोड- लोधी रोड- अरबिंदोमार्ग- एम्स चौक- रिंग रोड- धौलाकुआं.
वंदेमातरम मार्ग- शंकर रोड पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग.
रिंग रोड- बुलेवार्ड रोड बर्फ खाना चौक रानी झांसी फ्लाईओवर फैज रोड.
वंदेमातरम मार्ग आर/ए शंकर रोड.
रिंग रोड- आईएसबीटी- चंदगी राम अखाड़ा- आईपी कॉलेज, पंजाबी बाग.
बस समाप्ति स्थान (सिटी बस सेवाओं की आवाजाही सिर्फ इन जगहों तक होगी).
पार्क स्ट्रीट/उद्यानमार्ग.
राउन्ड अवाउट कमला मार्केट.
आराम बाग रोड/पहाड़गंज.
दिल्ली सचिवालय/आईजी स्टेडियम.
प्रगति मैदान भैरों रोड.
हनुमान मंदिर, यमुना बाजार.
मोरी गेट.
आईएसबीटी कश्मीरी गेट.
आईएसबीटी सराय काले खां.
तीस हजारी कोर्ट.

यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी, ये तीन बड़े सितारे भी निशाने पर!

दूसरे राज्यों से आने वाली बसों का रुट

दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने अंतरराज्यीय बसों के संचालन को लेकर भी एडवाइजरी में जानकरी दी है. एडवाइजरी के मुताबिक गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली बसें NH-24, रिंग रोड से होकर भैरों रोड पर समाप्त होंगी. NH-24 से आने वाली बसें रोड नंबर 56 पर दाहिनी ओर मुड़ेंगी और ISBT Anand Vihar पर समाप्त होंगी.

गाजियाबाद की ओर से आने वाली बसों को मोहन नगर से वजीराबाद ब्रिज के लिए भोपराचुंगी की ओर मोड़ दिया जाएगा. धौलाकुआं की ओर से आने वाली सभी अंतरराज्यीय बसें धौलाकुआं पर समाप्त हो जाएंगी.

Exit mobile version