Old Age Pension Scheme: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में दिल्ली में बुजुर्गों के लिए एक नई Old Age Pension Scheme (बुजुर्ग पेंशन योजना) की घोषणा की. इस योजना के तहत दिल्ली के बुजुर्गों को हर महीने पेंशन दी जाएगी, जो उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद करेगी.
#WATCH दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज हम दिल्ली के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। दिल्ली में 80,000 वृद्धावस्था पेंशन खोली जा रही हैं। अब कुल 5.3 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी। इसे कैबिनेट ने पास कर दिया है और दिल्ली सरकार ने इसे लागू कर दिया… pic.twitter.com/iGLHU6BjnH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2024
केजरीवाल ने कहा कि वह जहां भी जाते थे, वहां बुजुर्ग पेंशन की मांग करते थे. इसी मांग को देखते हुए यह योजना शुरू की गई है. योजना की शुरुआत के बाद से पहले ही दिन 24 घंटे के भीतर 10,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जो इस योजना की बड़ी सफलता को दर्शाता है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2000 रुपये पेंशन मिलती है जबकि 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को 2500 रुपये पेंशन मिलती है. केजरीवाल ने कहा कि जब हम जेल में गए तब बुजुर्गों की पेंशन रोक दी गई थी, लेकिन बाहर आते ही चालू करवाया है.
बता दें कि दिल्ली में 3 महीने के भीतर विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले सभी पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में जुट गई है. केजरीवाल लगातार जनता अदालत लगा रहे हैं. हालांकि, इस बार दिल्ली के लोग प्रदूषण और यमुना की सफाई को लेकर गुस्से में हैं.
केजरीवाल का BJP पर तंज
केजरीवाल ने बीजेपी पर भी तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन वहां पर पेंशन 500-600 रुपये मिलते हैं. दिल्ली में सिंगल इंजन की सरकार है और यहां 2500 रुपये महीना मिल रहा है.