Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने अपना एक नया चुनावी अभियान शुरू किया है, जिसे ‘रात्रि प्रवास संवाद अभियान’ कहा जा रहा है. इस अभियान के तहत बीजेपी के नेता दिल्ली की झुग्गियों में रात बिताने और वहां के निवासियों से सीधे संवाद करने पहुंचे हैं. मंगलवार की शाम को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के रविदास कैंप में कुर्सियां, मेजें और भगवा बैनर लगाकर इस अभियान की शुरुआत की. उन्होंने वहां के बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर जैसे खेल आयोजित किए और विजेताओं को पुरस्कार भी दिए.
रविदास कैंप में बांसुरी स्वराज
बीजेपी की नेता बांसुरी स्वराज ने भी रविदास कैंप में जाकर लोगों से मुलाकात की और कहा कि इस इलाके ने उनकी चुनावी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपनी बातों में भगवान रविदास के बारे में एक प्रेरणादायक कहानी भी सुनाई, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे संत रविदास के स्पर्श से मिट्टी का पानी गंगा जल में बदल गया था. स्वराज ने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवार को वोट देने से ही उनके द्वारा किए गए विकास कार्य सफल होंगे.
यह भी पढ़ें: Jharkhand CM: हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के सीएम पद की शपथ ली, मंच पर नजर आए इंडी गठबंधन के दिग्गज नेता
विपक्षी पार्टियों ने की बीजेपी की आलोचना
हालांकि, इस अभियान को लेकर विपक्षी पार्टियों ने आलोचना भी की है. आम आदमी पार्टी (AAP) के अरविंद केजरीवाल ने इस अभियान को ‘झुग्गी-पर्यटन’ करार दिया और कहा कि यह गरीबों के साथ मजाक है. उनका कहना था कि चुनाव के समय राजनेता झुग्गियों में जाते हैं, लेकिन चुनाव के बाद उन्हें भूल जाते हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि पिछले पांच महीनों से बीजेपी कार्यकर्ता झुग्गियों में लोगों के साथ समय बिता रहे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी ने 10 वर्षों में इन क्षेत्रों में कोई ठोस कार्य नहीं किया.
इस बीच, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने विनोद नगर के नेहरू कैंप का भी दौरा किया, जहां उन्होंने पूजा समारोह में भाग लिया और एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर रात बिताई. वहां के लोग भी चुनाव के दौरान नेताओं के प्रति अपनी उम्मीदें और नाराजगी व्यक्त कर रहे थे. यह पूरा अभियान बीजेपी के लिए एक रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें वे दिल्ली के वंचित वर्गों से अपनी बात जोड़ने और चुनावी समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.