Vistaar NEWS

Delhi Blast: प्रशांत विहार में PVR के पास धमाका, मिला व्हाइट पाउडर जैसा पदार्थ, मौके पर फॉरेंसिक टीम मौजूद

Delhi Blast

दिल्ली के प्रशांत विहार में धमाका हुआ है.

Delhi Blast: दिल्ली से अभी की बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली के प्रशांत विहार में धमाका हुआ है. यह धमाका देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुआ है. धमके की तेज आवाज से पूरा प्रशांत विहार हिल गया. दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

मौके पर पहुंची पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि यह धमाका किस तरह का था. इधर, दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि आज सुबह 11.48 बजे प्रशांत विहार इलाके से विस्फोट की सूचना मिली. इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. यह घटना प्रशांत विहार के PVR के पास हुई है. पुलिस ने लोगों से कहा कि वह शांति बनाए रखने की बात कही है.

फायर सर्विस के मुताबिक सुबह 11:48 मिनट पर प्रशांत विहार के बंसी स्वीट्स में संदिग्ध धमाके की बात पीसीआर कॉल पर बताई गई. फायर ब्रिगेड की 4 गाड़िए मौके पर मौजूद हैं.

सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे बुए हैं. पुलिस ब्लास्ट के साथ-साथ कॉल करने वाले शख्स के बारे में भी पता कर रही है.

 

धमाके के बाद दिखा सफेद पाउडर

दिल्ली के प्रशांत विहार में जिस जगह विस्फोट हुआ वहां पर NSG कमांडो और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची है. विस्फोट स्थल पर FSL की टीम भी पहुंच कर जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. पिछले महीने हुए धमाके की तरह ही इस बार भी जिस जगह विस्फोट हुआ है वहां आसपास सफेद के बाद पाउडर देखने को मिला है. पुलिस इस सफेद पाउडर की भी जांच कर रही है.

कानून व्यवस्था पर केजरीवाल का प्रेस कॉन्फ्रेंस

बता दें, आज ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उन्होंने कहा, ‘मैं गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि यह क्या हो रहा है. क्या आप मानते हैं कि आपसे दिल्ली नहीं संभाली जा रही है. दिल्ली के लोग अब सुरक्षा के लिए किसके पास जाएं…’

यह भी पढें: Maharashtra CM: महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद पर भाजपा का मंथन जारी, महायुति नेताओं के साथ…

पिछले महीने भी हुआ था धमाका

मालूम हो, 40 दिन के भीतर धमाके की यह दूसरी घटना है. इससे पहले 20, अक्टूबर महीने में उत्तर-पश्चिम दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में ही CRPF स्कूल के पास धमाका हुआ था. जिसकी जांच की जिम्मेदारी बाद में NIA ने ले ली थी. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था, लेकिन मामले की अब तक जांच चल रही है.

Exit mobile version