Vistaar NEWS

क्या देखना चाहते हैं Republic Day परेड को लाइव? शुरू हो गई है बुकिंग, जानें कैसे मिलेगा टिकट

Republic Day Parade

गणतंत्र दिवस परेड को लाइव देखने के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है

Republic Day 2025: रविवार, 26 जनवरी को देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मानाने वाला है. इसे लेकर दिल्ली में हर साल भव्य आयोजन किया जाता है. गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर निकलने वाली परेड लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है. इसे करीब से देखने की हर किसी की इच्छा होती है. अगर आपकी इच्छा भी इसे करीब से देखने की है तो आप इसके लिए टिकट बुक कर सकते हैं. गणतंत्र दिवस की परेड को लाइव देखने के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. तो चलिए जानते हैं इसके टिकट बुकिंग से लेकर इसकी कीमत के बारे में.

गणतंत्र दिवस समारोह से लेकर बीटिंग रिट्रीट तक के लिए 2 जनवरी 2025 से टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है. अगर आप भी परेड के लिए टिकट बुक कराना चाहते हैं तो रक्षा मंत्रालय की ओर से इसके लिए खास इंतजाम किया गया है. गणतंत्र दिवस समारोह के लिए टिकटों की काफी डिमांड है.

ऐसे करें रजिस्टर

गणतंत्र दिवस परेड की टिकट के लिए सबसे पहले आपको आमंत्रण पोर्टल या आमंत्रण मोबाइल ऐप के माध्यम से खुद को रजिस्टर करना होगा. मोबाइल ऐप को मोबाइल सेवा ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

टिकट की कीमतें

गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए सभी दर्शकों के लिए रक्षा मंत्रालय ने किफायती टिकट दरें सुनिश्चित की हैं. जिसके तहत टिकट की कीमत 20 रुपए से शुरु है.

गणतंत्र दिवस परेड: ₹100 और ₹20 प्रति टिकट.
बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल: ₹20 प्रति टिकट.
बीटिंग रिट्रीट समारोह: ₹100 प्रति टिकट.

ऐसे करें ऑनलाइन टिकट बुक

ऑनलाइन टिकट बुकिंग का तरीका सरल बनाया गया है.
इसके लिए आपको सबसे पहले आपको आमंत्रण पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद आप यहां कार्यक्रम का चयन करें, जिसे आप देखना चाहते हैं, जैसे गणतंत्र दिवस परेड या बीटिंग रिट्रीट.
सत्यापन के लिए अपनी ID और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
आवश्यक टिकटों की संख्या के अनुसार अब आप अपना भुगतान पूरा करें.

यह भी पढ़ें: शूटर Manu Bhaker के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, स्कूटी और कार की टक्कर में मामा और नानी की मौत

मोबाइल ऐप से करें टिकट बुक

‘आमंत्रण’ मोबाइल ऐप, ये Android और iOS दोनों डिवाइस पर उपलब्ध है.
जो लोग व्यक्तिगत रूप से टिकट खरीदना पसंद करते हैं, उनके लिए दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर फिजिकल टिकट काउंटर लगाए गए हैं.
बस अपनी मूल फोटो ID टिकट बूथ पर लाएं और यहां से सीधे टिकट खरीद सकते हैं.

यहां से खरीदें ऑफलाइन टिकट

सेना भवन (गेट नं. 2)
शास्त्री भवन (गेट नं. 3 के पास)
जंतर मंतर (मुख्य द्वार के पास)
प्रगति मैदान (गेट नं. 1)
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (गेट 7 और 8)

Exit mobile version