Vistaar NEWS

Delhi Metro: दिल्ली की लाइफलाइन पर केबल चोरों का हमला, उड़ा ले गए ब्लू लाइन की तार

Delhi Metro Blue Line

दिल्ली मेट्रो की सबसे बिजी ब्लू लाइन पर केबल चोरी की घटना हुई है.

Delhi Metro: दिल्ली की लाइफलाइन को केबल चोरों ने झटका देइया है. इन चोरों ने दिल्ली मेट्रो की तार चोरी कर ली है. वो भी उस रुट की जो दिल्ली की सबसे बिजी रुट है. केबल चोरों ने दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली ब्लू लाइन पर इस चोरी को अंजाम दिया है. दिल्ली-नोएडा वाली ये ब्लू लाइन सबसे बिजी ब्लू लाइन में से एक है.

केबल चोरी की जानकारी खुद दिल्ली मेट्रो ने दी है. दिल्ली मेट्रो ने एक्स पर तार चोरी की घटना बताते हुए परिचालन में देरी की बात कही है. इस चोरी से मेट्रो के परिचालन पर असर देखने को मिल रहा है. ब्लू लाइन मेट्रो काफी आज देरी से चल रही है. इसका असर सुबह के समय हो रहा है, जब ऑफिस और कोचिंग जाने का पीक टाइम होता है. जिस कारण काफी लोग परेशान हैं. लोगों को मेट्रो के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

 

DMRC ने X पर दी जानकारी

DMRC ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ब्लू लाइन पर केबल चोरी की समस्या रात में परिचालन समय समाप्त होने के बाद ही ठीक हो सकेगी. चूंकि दिन के दौरान प्रभावित खंड पर ट्रेनें प्रतिबंधित गति से चलेंगी, इसलिए सेवाओं में कुछ देरी होगी. यात्रियों से अनुरोध है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं क्योंकि यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय लगेगा.’ 

बता दें, केबल की चोरी की यह घटना बुधवार रात मेट्रो के परिचालन रुकने के बाद हुई है. यह घटना द्वारका से वैशाली/नोएडा लाइन पर कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच आधी रात के वक्त हुई है. जब मेट्रो सेवा समाप्त हो चुकी थी. DMRC ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि मेट्रो सेवा बाधित रहेगी तो वे अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बनाएं.

यह भी पढ़ें: इन लोगों को मिलती है टैक्स में सबसे ज्यादा छूट, देखें पूरी लिस्ट

पहले भी हुई है चोरी

आपको यह भी बता दें कि इसी साल अगस्त महीने में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. उस वक्त केबल चोरी की यह घटना रेड लाइन पर हुई थी. उस वक्त झिलमिल से मानसरोवर पार्क के बीच मेट्रो कॉरिडोर पर सिग्नल का केबल चोरी किया गया था. इस वजह से दिलशाद गार्डन से शहादरा तक का रूट प्रभावित हुआ था.

Exit mobile version