Arvinder Singh Lovely Joins BJP: रविवार, 28 अप्रैल को कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अब उन्होंने कांग्रेस को एक और झटका दे दिया है. अरविंदर सिंह लवली ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. अरविंदर सिंह लवली के साथ राजकुमार चौहान भी ने भी BJP की सदस्यता ली. 31 अगस्त 2023 को अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया था. वहीं राजकुमार चौहान शीला दीक्षित सरकार में 15 साल मंत्री रहे थे.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के साथ कांग्रेस के पूर्व विधायक राज कुमार चौहान, नसीब सिंह, नीरज बसोया और पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक भाजपा में हुए शामिल@ArvinderLovely#BJP #Delhi #ArvinderSingh #Congress #VistaarNews pic.twitter.com/Y3TGGu9Owu
— Vistaar News (@VistaarNews) May 4, 2024
दिल्ली BJP मुख्यालय में ली पार्टी की सदस्यता
दिल्ली BJP मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और विनोद तावड़े की मौजूदगी में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के साथ कांग्रेस के पूर्व विधायक राज कुमार चौहान, नसीब सिंह, नीरज बसोया और पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक BJP में शामिल हो गए. बता दें कि अरविंदर सिंह लवली ने इस्तीफे में लिखा था कि वह कई कारणों से खुद को अपंग महसूस करते हैं और दिल्ली पार्टी इकाई के अध्यक्ष के रूप में बने रहने में अपने आप को असमर्थ समझते हैं. उन्होंने पत्र में लिखा था कि दिल्ली कांग्रेस इकाई उस पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी जो कांग्रेस के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एकमात्र आधार पर बनी थी. इसके बावजूद, पार्टी ने दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन करने का निर्णय लिया.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मुंगेर में BJP कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया ललन सिंह का हाथ, मांगने लगे 5 साल के काम का हिसाब
उदित राज को टिकट देने से नाराज थे राजकुमार
पश्चिमी दिल्ली से डॉ. उदित राज की उम्मीदवारी के विरोध में शीला दीक्षित सरकार में 15 साल मंत्री रहे राजकुमार चौहान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. राजकुमार चौहान भी उत्तर पश्चिमी दिल्ली से टिकट के दावेदार थे. लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया.उनकी जगह पूर्व सांसद उदित राज को टिकट दिया गया, जिससे वह आक्रोशित थे. बीते रविवार को दिल्ली प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई थी तो इसमें भी उन्होंने खुलकर अपना विरोध जाहिर किया था.