Vistaar NEWS

Arvind kejriwal: दिल्ली के सीएम केजरीवाल को कोर्ट से एक और झटका, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से परामर्श लेने वाली याचिका खारिज

Arvind kejriwal, Arvind kejriwal Health

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Arvind kejriwal Health: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से एक और बड़ झटका लगा है. इंसुलिन की मांग को लेकर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से परामर्श वाली याचिका को खारिज कर दिया है. बता दें कि हफ्ते भर से अरविंद केजरीवाल(Arvind kejriwal) को इंसुलिन नहीं देने को लेकर आम आदमी पार्टी हंगामा कर रही है.

बयान पढ़कर दुख हुआ- अरविंद केजरीवाल

राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें डॉक्टर से रोज 15 मिनट परामर्श की इजाजत नहीं दी है. दरअसल, जेल में बंद केजरीवाल ने डायबिटीज की रेगुलर जांच, कंसल्टेंशन और इंसुलिन की मांग की थी. इससे पहले केजरीवाल ने तिहाड़ जेल प्रशासन को चिट्ठी लिखी थी. चिट्ठी में उन्होंने जेल प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें इंसुलिन नहीं मिल रही है और तिहाड़ प्रशासन झूठ बोल रहा है. केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा, ‘मैंने अखबार में तिहाड़ प्रशासन का बयान पढ़ा और मुझे बयान पढ़कर दुख हुआ. तिहाड़ के दोनों बयान झूठे हैं, रोज मैं इंसुलिन की मांग कर रहा हूं.’

जमानत के लिए दायर की गई जनहित याचिका भी खारिज

चिट्ठी में लिखा केजरीवाल ने आगे लिखा कि मैंने गुलुको मीटर की रीडिंग दिखाई और बताया कि दिन में 3 बार शुगर बहुत ज्यादा हो रहा है. शुगर लेवल 250 से 320 के बीच जाती है. AIIMS के डॉक्टरों ने कभी भी नहीं कहा कि चिंता की कोई बात नहीं हैं. AIIMS के डॉक्टरों ने कहा वह डेटा और हिस्ट्री देखकर बताएंगे. तिहाड़ जेल प्रशासन राजनीतिक दवाब में झूठ बोल रहा है. वहीं इससे पहले सुबह केजरीवाल की जमानत के लिए दायर की गई जनहित याचिका भी खारिज हो गई.

ED ने कहा कि जेल में आलू-पूड़ी खा रहे केजरीवाल

बता दें कि 18 अप्रैल को दिल्ली शराब घोटाले मामले में अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली के कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने उनके स्वास्थ्य को लेकर बड़ा दावा किया था. ED ने कहा कि केजरीवाल को टाइप-2 टाइबिटीज है, फिर भी वह जेल में आलू सब्जी-पूड़ी, आम, मीठा और शक्कर वाली चाय पी रहे हैं. ED ने कहा कि वह ऐसा जानबूझकर रहे हैं, ताकि उनकी ब्लड शुगर बढ़ जाए और इस आधार पर उन्हें कोर्ट से जमानत मिल जाए.

यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: ‘AAP का झूठ आ गया सामने’, LG ने ‘आप’ के आरोपों पर जारी किया बयान, कहा- इंसुलिन लेने पर केजरीवाल के डॉक्टर ने ही लगाई है रोक

उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने जारी किया बयान

इस मामले के बाद आम आदमी पार्टी ने स्वास्थ्य को लेकर बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा कि पार्टी नेता और दिल्ली कैबिनेट में मंत्री मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में स्लो पॉइजन दिया जा रहा है. इस पूरे मामले पर उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने बयान जारीकर कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने केजरीवाल के स्वास्थ्य पर दिल्ली के उपराज्यपाल को जो रिपोर्ट सौंपी है उससे AAP का झूठ सामने आ गया है. बयान में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य पर पार्टी की ओर से जो कहानी बताई जा रही है वग तेलंगाना के निजी क्लिनिक के इलाज पर आधारित है.

Exit mobile version