Vistaar NEWS

Delhi: ‘केजरीवाल को मिली जान से मारने की धमकी’, AAP का दावा, संजय सिंह ने बताया PMO-भाजपा का हाथ

संजय सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)

Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पीएमओ और भाजपा के इशारे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सरेआम जान से मारने की धमकी दी जा रही है. संजय सिंह ने कहा कि अगर केजरीवाल को कुछ भी होता है तो इसके लिए सीधे तौर पर पीएम मोदी जिम्मेदार होंगे.

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि अंकित गोयल नाम के शख्स ने पटेल नगर, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन व कई मेट्रो ट्रेन के अंदर सीएम केजरीवाल को जान से मारने की धमकी लिखी है. वहीं इसको लेकर संजय सिंह ने कहा कि इसकी भाषा बिलकुल वैसी ही है, जैसा भाजपा रोज बोलती है.

‘भाजपा नफरत और बदले की भावना में डूबी’

संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नफरत और बदले की भावना में ऐसे डूबे हुए हैं कि वो केजरीवाल की जान लेने की साजिश रच रहे हैं. सिंह ने कहा, “मैं शासन, प्रशासन और चुनाव आयोग को बताना चाहता हूं कि अगर केजरीवाल को कुछ भी होता है तो इसके लिए पीएमओ, भाजपा और नरेंद्र मोदी जिम्मेदार होंगे.”

आतिशी बोलीं- अब कहां गई दिल्ली पुलिस

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि राजीव चौक, पटेल नगर मेट्रो स्टेशन और कई मेट्रो ट्रेन के अंदर सीएम केजरीवाल को जान से मारने की धमकी लिखी गई है. उन्होंने कहा, “ये सभी मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं. यहां पुलिस और सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी 24 घंटे मौजूद रहते हैं. इसके बावजूद एक शख्स यहां धमकी लिखकर चला जाता है और अब उसे कोई ढूंढ भी नहीं रहा है. इस व्यक्ति ने सभी धमकियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी की हैं. अब कहां गई दिल्ली पुलिस और उनका साइबर सेल? मुख्यमंत्री को खुलेआम धमकियां दी जा रही हैं और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.”

Exit mobile version