Manoj Tiwari On Avadh Ojha: महाराष्ट्र चुनाव के बाद अब दिल्ली विधानसभा चुनावों का माहौल गरमाता जा रहा है. इसी बीच, आईएएस कोचिंग चलाने वाले और सोशल मीडिया पर चर्चित अध्यापक अवध ओझा ने हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन कर ली है, जिसके बाद वे सुर्खियों में हैं. उनके इस निर्णय पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अवध ओझा के आम आदमी पार्टी जॉइन करने पर कहा कि जो इस समय अरविंद केजरीवाल की पार्टी को जॉइन करेगा, वह सिर्फ दिल्ली का नहीं, बल्कि पूरे देश का दुश्मन होगा. तिवारी ने आरोप लगाया कि दिल्ली की मौजूदा हालत बेहद खराब है और इसके बावजूद अगर कोई व्यक्ति आम आदमी पार्टी जॉइन करता है, तो वह देश के खिलाफ काम कर रहा है.
मनोज तिवारी ने क्या कहा?
वाराणसी में एक कार्यक्रम में पहुंचे मनोज तिवारी से पत्रकारों ने जब अवध ओझा के आम आदमी पार्टी जॉइन करने पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, “आप देखिए दिल्ली के हालात. यमुना में प्रदूषण, सड़कों की खराब स्थिति, बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही, और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने सस्पेंड कर दिया है. ऐसे में कोई व्यक्ति आम आदमी पार्टी जॉइन करता है, तो वह सिर्फ दिल्ली का ही नहीं, बल्कि देश का दुश्मन है.”
तिवारी ने यह भी कहा, “केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में जो हो रहा है, उसे देखकर अगर कोई आम आदमी पार्टी जॉइन करेगा, तो वह इतिहास को नहीं समझने वाला होगा. हम इस बिगड़े हुए इतिहास को सही करेंगे और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाएंगे.”
यह भी पढ़ें: Bhopal Gas Tragedy: भारत की सबसे ‘काली रात’ पर आधारित हैं ये फिल्में और वेब सीरीज, इन्हें देख छलक उठेंगे आंसू
संभल हिंसा पर भी तिवारी का बयान
इस दौरान, मनोज तिवारी ने संभल हिंसा पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “संभल में जो हुआ, वह न्यायालय पर हमला था. किसी भी मसले का समाधान सड़क पर पत्थर मारने, लाठी-डंडे चलाने या गोली चलाने से नहीं होगा.” उनका कहना था कि हर विवाद का हल संविधान और कानून से ही होना चाहिए, न कि हिंसा और बल के माध्यम से.
मनोज तिवारी ने सनातन बोर्ड के बारे में भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “हम इस बोर्ड के पक्ष में हैं और भाजपा इस बोर्ड को पूरी तरह से समर्थन देती है.” इस बयान से साफ है कि भाजपा, विशेष रूप से मनोज तिवारी, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनावी रणनीति में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.