Vistaar NEWS

Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 26 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Delhi Liquor Scam

मनीष सिसोदिया (फोटो- सोशल मीडिया)

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब नीति से जुड़े धनशोधन मामले ने आम आदमी पार्टी (AAP) की परेशानियां बढ़ा दी हैं. मामले में जहां ‘आप’ मुखिया अरविंद केजरीवाल को अबतक राहत नहीं मिली है. वहीं, गुरुवार को पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता मनीष सिसोदिया को भी कोर्ट से बड़ा झटका लगा है.

जानकारी के मुताबिक, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 26 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को 11 बजे होगी. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान आरोपियों को उन दस्तावेज की सूची देने का निर्देश दिया जिनकी जांच अभी पूरी नहीं हुई है. गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से वह जेल में हैं.

ये भी पढ़ेंः नक्सलियों को शहीद बताने वाले बयान पर सुप्रिया श्रीनेत की सफाई, बोलीं- कोई सहानुभूति नहीं…

शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली शराब नीति 2021-22 के जरिए शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया. जिससे सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा और आम आदमी पार्टी को फायदा हुआ. ईडी ने पिछले महीने सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया था कि सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे. वहीं, ईडी के आरोप पर पार्टी ने निशाना साधते हुए कहा था कि ये सब बदले की भावना के तहत किया जा रहा है. लोग इसका जवाब देंगे.

Exit mobile version