Vistaar NEWS

Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुरक्षित रखा फैसला

Delhi Liquor Scam

मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले ने आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. वहीं, शनिवार को ‘आप’ के दूसरे सबसे बड़े नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के वकील ने सिसोदिया की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि वह मुख्य आरोपी हैं और सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं. वहीं, सुनवाई के बाद कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है और 30 अप्रैल को फैसला सुनाएगी. बता दें कि इस दौरान सिसोदिया ने लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका को वापस ले लिया है.

AAP ने सिसोदिया को बनाया स्टार प्रचारक

हाल ही में आम आदमी पार्टी ने सत्तारूढ़ भाजपा के गढ़ माने जाने वाले गुजरात के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के भी नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः Elon Musk ने टाला अपना भारत दौरा, X पर खुद बताई ये वजह; PM मोदी से होनी थी मुलाकात

शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी व सीबीआई ने आरोप लगाया है कि दिल्ली शराब नीति 2021-22 के जरिए केजरीवाल सरकार ने शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया. जिससे सरकारी खजाने को नुकसान और आम आदमी पार्टी को फायदा हुआ. ईडी ने मामले में पिछले महीने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद ‘आप’ ने ऐलान किया था कि सीएम केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे. वहीं, ईडी के आरोप पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधते हुए कहा था कि ये सब बदले की भावना के तहत किया जा रहा है. जनता इसका जवाब देगी.

Exit mobile version