Delhi Liquor Scam: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में बड़ा झटका लगा है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.
दरअसल, मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही थी, इसलिए उन्हें कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद ‘आप’ नेता की न्यायिक हिरासत को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.
मनीष सिसोदिया को आज भी नहीं मिली जमानत, 31 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत@AamAadmiParty#ManishSisodia #AAP #DelhiliquorPolicyScam #VistaarNews pic.twitter.com/hxMJIWZNm9
— Vistaar News (@VistaarNews) May 21, 2024
ये भी पढ़ेंः ‘भले ही पीएम मोदी ने आपको वारिस चुना…’, Arvind Kejriwal का अमित शाह पर हमला, बोले- थोड़ा अहंकार कम कीजिए
पिछले साल 26 फरवरी को हुए थे गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उन्हें 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद से अबतक कोई राहत नहीं मिली है.
केजरीवाल को अंतरिम राहत, संजय सिंह को भी जमानत
ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आप नेता संजय सिंह को भी शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था. सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह को जमानत मिल चुकी है. जबकि केजरीवाल को शीर्ष न्यायालय ने अंतरिम राहत दी है. केजरीवाल लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए एक मई तक अंतरिम जमानत पर हैं. उन्हें दो मई को सरेंडर करना है.
शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी व सीबीआई ने आरोप लगाया है कि दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के जरिए केजरीवाल सरकार ने शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया था. जिससे सरकारी खजाने को नुकसान और आम आदमी पार्टी को फायदा हुआ. बता दें कि इस दौरान आबकारी विभाग का जिम्मा मनीष सिसोदिया के पास था. वहीं, जांच एजेंसियों के आरोप पर आम आदमी पार्टी ने का कहना है कि ये सब बदले की भावना के तहत किया जा रहा है.