Delhi-NCR: 18 दिसंबर को दिल्ली-NCR सुबह से ही कोहरे की चपेट में है. जिस कारण विजिबिलिटी में कमी दर्ज की गई है. इसके साथ है दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. पूरा शहर का कोहरे की चादर से ढाका हुआ है. बुधवार सुबह दिल्ली में तापमान में काफी गिरावट देखी गई. न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. मौसम विभाग ने 18 से 20 दिसंबर तक ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत दिल्ली में मध्यम कोहरे और ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है.
दिल्ली में बढ़ रहा प्रदूषण
वहीं अगर दिल्ली-NCR में प्रदूषण के स्तर की बात करें तो यह अब बढ़ता जा रहा है. दिल्ली-NCR में प्रदूषण के स्तर में बढ़त देखते हुए सरकार ने फिर से GRAP IV लागू कर दिया है. प्रदूषण का स्तर अब ‘गंभीर’ श्रेणी में जा चूका है. दिल्ली के 15 से ज्यादा इलाकों में AQI 450 से अधिक दर्ज किया गया है. दिल्ली में AQI 485 तक पहुंच गया है. वहीं नोएडा में AQI का स्तर 396, गाजियाबाद में 454 और गुड़गांव में AQI 300 तक पहुंच गया है.
कोहरे के कारण विजिबिलिटी हुई कम
सोमवार को पालम में दृश्यता 800 मीटर थी, जो मंगलवार सुबह सफदरजंग में घटकर 350 मीटर रह गई. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक दिल्ली में मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बुधवार को भी तापमान में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. दिल्ली में बुधवार सुबह 5.30 बजे तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ और सुबह 7 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 300 मीटर रही. हालांकि सफदरजंग में ये केवल 50 मीटर थी. हवा बिल्कुल शांत हो गई है, जिससे प्रदूषण के लेवल में तेजी से बढ़त हो रही है.
यह भी पढ़ें: CG News: कौन है बाबा गुरु घासीदास? जिन्होंने ‘मनखे-मनखे एक समान’ का दिया था नारा
IMD में येलो अलर्ट जारी
दिल्ली-NCR में कोहरे की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट का मतलब है कि मौसम में बदलाव आ सकता है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. गर्म कपड़े पहने और बहुत जरुरी होने पर घर से निकले. जब भी बाहर जाए पर्याप्त गर्म कपड़े पहने.