Vistaar NEWS

Delhi News: कनॉट प्लेस के N ब्लॉक में लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Delhi News

Delhi News

Delhi News: कनॉट प्लेस के N ब्लॉक एरिया में शनिवार दोपहर एक लावारिस बैग मिलने से सनसनी फैल गई. संदिग्ध हालत में पड़े बैग को देखते हुए पुलिस ने पूरे एरिया की घेराबंदी कर दी और लोगों को भी सुरक्षित दूरी पर पहुंचा दिया. जांच के लिए बम डिटेक्शन टीम और बम डिस्पोज स्क्वॉड को भी मौके पर बुला लिया गया. हालांकि, जांच के दौरान बैग से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई, लेकिन थोड़ी देर के लिए पुलिस के होश जरूरी फाख्ता हो गए थे. इससे पहले दिल्ली-NCR के 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.

शुक्रवार को की गई थी मॉक ड्रिल

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली के संसद भवन , आईजीआई एयरपोर्ट, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन और दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम में मॉक ड्रिल आयोजित की थी. शुक्रवार को ये मॉक ड्रिल दिल्ली पुलिस और एनएसजी की संयुक्त टीम ने की थी. उसके एक दिन बाद यानी शनिवार की दोपहर दिल्ली का हार्ट कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में ही लावारिस बैग मिलने की खबर आ गई. इससे पुलिस अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन में उन्होंने मोर्चा संभाल लिया है.

Exit mobile version