Delhi Politics: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को दिल्ली की कमान देवेंद्र यादव को सौंप दी हैं. अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के बाद पूर्व विधायक देवेंद्र यादव को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
कौन हैं देवेंद्र यादव?
राजधानी दिल्ली के बादली से विधायक रहे देवेंद्र यादव पंजाब के इंचार्ज हैं. उन्होंने 2008 व 2013 के चुनाव में बादली निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की थी. वहीं, 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में देवेंद्र यादव आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजेश यादव से हार गए थे.
कांग्रेस ने देवेन्द्र यादव को नियुक्त किया दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अंतरिम अध्यक्ष #Delhi #Congress #CongressCommittee #DevendraYadav #VistaarNews pic.twitter.com/lR5TyzUWKT
— Vistaar News (@VistaarNews) April 30, 2024
देवेंद्र यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आभार जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “पार्टी ने मेरे लिए जो प्रतिष्ठित और वैचारिक दृष्टिकोण रखा है, उस पर चलने और अपना 100 प्रतिशत देने की पूरी कोशिश करूंगा.”
अरविंदर सिंह लवली ने छोड़ दिया था पद
बीते दिनों अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने इस्तीफे में लिखा है कि वह कई कारणों से खुद को अपंग महसूस करते हैं और दिल्ली पार्टी इकाई के अध्यक्ष के रूप में बने रहने में अपने आप को असमर्थ समझते हैं. पत्र में उन्होंने लिखा, ’31 अगस्त 2023 को मुझे दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जिसके लिए मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं. मैंने पिछले 7-8 महीनों में दिल्ली में पार्टी को फिर से स्थापित करने का भरपूर प्रयास किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पार्टी फिर से उसी स्थिति में पहुंच जाए, जैसी कभी थी.’
उन्होंने पत्र में लिखा कि दिल्ली कांग्रेस इकाई उस पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी जो कांग्रेस के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एकमात्र आधार पर बनी थी. इसके बावजूद, पार्टी ने दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन करने का निर्णय लिया.