Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं जल मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी मार्लेना की तबीयत बिगड़ गई है. उनका लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में इलाज चल रहा है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि आतिशी के स्वास्थ्य को देखते हुए अनशन खत्म कर दिया गया है.
संजय सिंह के अनुसार, जल मंत्री आतिशी की तबीयत बहुत बिगड़ गई है. पहले उनका ब्लड शुगर लेवल 43 आया, फिर वो 36 आया और उसके बाद डॉक्टर ने कहा कि उनकी जान जा सकती है. संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, “दिल्ली को उसके हक का पानी दिलाने के लिए जल मंत्री आतिशी पिछले पांच दिनों से अनशन कर रही थीं. कल रात अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ा और शुगर लेवल 36 पहुंच गया. जिसके बाद उन्हें लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आईसीयू में भर्ती कराया गया. इन तमाम हालातों को देखते हुए अनशन को विराम दिया जा रहा है, लेकिन हम आंदोलन के अन्य माध्यमों से आवाज उठाते रहेंगे और संसद में भी दिल्ली को पानी दिलाने के लिए आवाज बुलंद करेंगे.”
ये भी पढ़ेंः ‘…संविधान को रौंद दिया था’, PM Modi का कांग्रेस पर आपातकाल अटैक; शाह-नड्डा भी बरसे
उधर, आम आदमी पार्टी का कहना है कि हरियाणा सरकार से दिल्ली को 613 MGD पानी मिलना चाहिए लेकिन पिछले तीन हफ्ते से लगातार 100 MGD से ज्यादा कम पानी मिल रहा था. इससे 28 लाख से अधिक लोगों को पानी की किल्लत हो रही थी. जल मंत्री आतिशी ने दिल्लीवालों को उनके हक का पानी दिलाने के लिए तमाम प्रयास किए लेकिन जब कोई हल नहीं निकला, तब उन्होंने यह अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया.
भाजपा का दिल्ली सरकार पर हमला
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अनिश्चितकालीन अनशन खत्म करने को लेकर दिल्ली सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, “दिल्ली के जनमानस को एक-एक बूंद पानी के लिए तरसाने वाली आप सरकार द्वारा दिखावे और राजनीति के लिए शुरू हुए वातानुकूलित सत्याग्रह में स्वास्थ्य खराब होने के कारण विराम लगा, मैं ईश्वर से स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. दिल्ली में सत्याग्रह के नाम पर एक राजनैतिक प्रयोग की साजिश रची गई जिसका पटाक्षेप भी उसी तरह हुआ.”
दिल्ली में मचा हाहाकार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. कहीं टैंकर से पानी भरने को लेकर लोगों की आपस में लड़ाई हो रही है तो कहीं पर पानी की मांग को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. मगर देखने वाली बात यह है कि इतनी खराब स्थिति होने के बावजूद भी पानी की बर्बादी नहीं थम रही है. कुछ जगहों पर पानी की पाइपलाइन टूटी है जबकि कुछ फिलिंग स्टेशन पर भी काफी पानी बर्बाद हो रहा है. भाजपा का कहना है कि हरियाणा अपने हिस्से से अधिक पानी दिल्ली को दे रहा है, मगर दिल्ली सरकार ज्यादातर पानी टैंकर माफिया को दे देती है और लाखों लीटर पीने का पानी पाइपलाइन में लीकेज की वजह से बर्बाद हो जाता है.