Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक ओर ‘आप’ के मुखिया अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है. वहीं, दूसरी तरफ मंगलवार को ही पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े धनशोधन मामले में नोटिसों का पालन नहीं करने पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी किया है.
जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को 20 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है. बता दें कि खान लगातार ईडी की समन को नजरअंदाज कर रहे थे. जिसके बाद कोर्ट ने इसपर संज्ञान लिया.
ये भी पढ़ेंः मिशन साउथ पर पीएम मोदी, चेन्नई में किया रोड शो, साथ दिखे अन्नामलाई और तमिलिसाई
क्या है मामला?
दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान की अग्रिम जमानत याचिका को पिछले महीने मार्च में खारिज कर दिया था. अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहने के दौरान 32 लोगों की अवैध रूप से भर्तियां की थीं. केंद्रीय जांच एजेंसी खान के ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है. हालांकि आप विधायक और पार्टी के अन्य नेता वक्फ बोर्ड में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार करते रहे हैं.
AAP मुखिया को भी लगा झटका
दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को शराब नीति ने जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका को खारिज कर दिया है. हाई कोर्ट ने कहा कि ईडी की ओर से जुटाई गई गई सामग्री से पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल ने साजिश रची थी और अपराध की आय के उपयोग और छिपाने में सक्रिय रूप से शामिल थे. ईडी के मामले से यह भी पता चलता है कि वह निजी तौर पर और आम आदमी पार्टी के बतौर संयोजक भी शामिल थे.