DUSU Election 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की मतदान प्रक्रिया जारी है. भारी संख्या में स्टूडेंट्स अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट डालने पहुंच रहे हैं. इस बीच नॉर्थ कैंपस में उम्मीदवार और इलेक्शन इंचार्ज प्रोफेसर के साथ हाथापाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि वोटिंग के दौरान NSUI के एक उम्मीदवार ने प्रोफेसर के साथ हाथापाई की है.
बताया जा रहा है कि संयुक्त सचिव पद पर प्रत्याशी NSUI कैंडिटेंस बैलेट रूम में पहुंचा तो सभी बैलेट बंद थे और काफी देर तक वोटिंग शुरू नहीं हुई थी. इसे लेकर कैंडिडेट और प्रशासन के बीच काफी कहासुनी हो गई. इसके बाद प्रोफेसर के साथ हाथापाई की घटना हुई.
ये भी पढ़ें- नौकरी या खुद का काम, इन दोनों में सबसे बेहतर कौन? जानें क्या कहते हैं सरकार के आंकड़े
NSUI अध्यक्ष वरुण चौधरी ने शेयर किया वीडियो
NSUI अध्यक्ष वरुण चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो उसी बूथ का है जहां कैंडिडेट और प्रोफेसर के बीच हाथापाई की घटना हुई है. इस वीडियो में NSUI कैंडिडेट लोकेश चौधरी जब बैलेट रूम में पहुंचे तो वोटिंग शुरू नहीं हुई थी. उन्होंने बूथ इंचार्ज के बारे में पता करने की कोशिश की, लेकिन काफी देर तक कोई नहीं आया. बाद में हंगामे के बाद वोटिंग शुरू हुई.
लॉ सेंटर में 9:30 तक वोटिंग की शुरुआत नहीं हुई। NSUI कैंडिडेट लोकेश चौधरी ने जब सवाल पूछा तो किसी को कारण नहीं पता!
कुलपति, @UnivofDelhi RSS-BJP नेताओं के दबाव में फ़ैसले लेना बंद करो, निष्पक्षता से मतदान कराओ।
कोशिश कर लो, स्टूडेंट्स मन बना चुके हैं NSUI पैनल 5534 जीत रहा है। pic.twitter.com/8PftZdCEIM
— Varun Choudhary (@varunchoudhary2) September 27, 2024
एबीवीपी का NSUI पर हमला
डूसू चुनाव को लेकर जारी मतदान के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोशल मीडिया प्लेफार्म एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुए लिखा, “आज DUSU चुनाव के दौरान लॉ सेंटर-2 बूथ पर NSUI के संयुक्त सचिव उम्मीदवार लोकेश चौधरी द्वारा DUSU मतदान केंद्र पर बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की गई. एनएसयूआई के गुंडों और बाहरी लोगों के साथ, लोकेश ने फर्जी वोट डालने के प्रयास में चुनाव प्रक्रिया की देखरेख कर रहे ऑन-ड्यूटी प्रोफेसरों पर हमला किया. यह लोकतांत्रिक सिद्धांतों का गंभीर उल्लंघन है और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के मतदान अधिकार पर हमला है.
Shame on #NSUI for booth capturing a DUSU polling station in a brazen attempt by NSUI Joint Secretary candidate Lokesh Choudhary at the Law Centre-2 booth during the DUSU elections earlier today.
Accompanied by NSUI goons and outsiders, Lokesh attacked on-duty professors… pic.twitter.com/Y6Nlz08gPM
— ABVP (@ABVPVoice) September 27, 2024
दिल्ली हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी
कोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से सवाल करते हुए कहा, ‘डीयू स्टैंड लेने में विफल हो रहा था डीयू के अधिकारियों ने मानकों को गिरने क्यों दिया? आपने इसे रोकने के लिए कदम क्यों नहीं उठाए? आपको एक कड़ा संदेश भेजना होगा. यदि विश्वविद्यालय अपने छात्रों को अनुशासित नहीं करेगा तो कौन करेगा? आपके पास सारी शक्ति है. आप छात्र को निष्कासित कर सकते हैं या उन्हें अयोग्य घोषित कर सकते हैं यदि डीयू 21 उम्मीदवारों को नहीं संभाल सकता तो आप लाखों छात्रों को कैसे संभालेंगे?’