Taj Express Train Fire Incident: देश की राजधानी दिल्ली में एक बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली के ओखला-तुगलकाबाद ब्लॉक सेक्शन में सरिता विहार के पास ट्रेन नंबर 12280 ताज एक्सप्रेस ट्रेन की चार बोगियों में आग लग गई. आग लगने की सूचना पाकर रेलव अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद ही DRM दिल्ली और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुट गई हैं. वहीं ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
तुगलकाबाद-ओखला के बीच ताज एक्सप्रेस के दो डिब्बों में लगी भीषण आग, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया#BreakingNews #IndianRailway #TajExpress #Delhi #VistaarNews https://t.co/IwCnNr3QuI pic.twitter.com/TFoGbkUGIu
— Vistaar News (@VistaarNews) June 3, 2024
शाम 4.24 बजे मिली आग लगने की सूचना
डीसीपी रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 6 से ज्यादा फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक किसी भी व्यक्ति को कोई चोट या नुकसान नहीं हुआ है. वहीं दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें शाम 4.24 बजे ताज एक्सप्रेस ट्रेन के चार डिब्बों में आग लगने की सूचना मिली थी. आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं.