Vistaar NEWS

भाजपा में शामिल हुए AAP के पूर्व MLA नितिन त्यागी, कुछ दिन पहले पार्टी ने किया था सस्पेंड

AAP Ex-MLA Join BJP

भाजपा में शामिल हुए नितिन त्यागी

AAP Ex-MLA Nitin Tyagi Join BJP: लक्ष्मीनगर से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने भाजपा का दामन थाम लिया है. केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में नितिन त्यागी ने बीजेपी जॉइन की है.

पिछले दिनों लोकसभा चुनावों के दौरान पार्टी के खिलाफ गतिविधियां करने को लेकर आम आदमी पार्टी ने नितिन त्यागी को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था. आप के पूर्व विधायक नितिन त्यागी को सस्पेंड करने के पीछे का कारण लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियां एक बड़ा कारण था.

ये भी पढ़ें- Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी के लिए बवाल, महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में की तोड़फोड़, AAP का बीजेपी पर आरोप

पार्टी से हुए थे सस्पेंड

आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने जब उन्हें सस्पेंड किया था उस टाइम पत्र में कहा था कि नितिन त्यागी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्यवाही लंबित रहने तक उन्हें प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड करने का निर्णय लिया था.

दरअसल लोकसभा चुनावों के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की महिलाओं को हर महीने हजार रुपए देने का ऐलान किया था जिस पर नितिन त्यागी ने अपना विरोध दर्ज कराया था और सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल करके इस योजना से अपने आप को अलग किया था.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

बता दें कि लक्ष्मी नगर से पूर्व AAP विधायक नितिन त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उन्होंने आम आदमी पार्टी की स्कीम पर उठाए सवाल उठाते हुए कहा था कि पार्टी झूठा प्रचार कर रही है. नितिन त्यागी ने महिलाओं के लिए AAP की स्कीम पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ चुनाव जीतने के लिए झूठा प्रचार कर रही है.

क्या बोले थे नितिन त्यागी?

नितिन त्यागी ने सोशल मीडिया पर विडियो जारी करते हुए कहा था कि हम लोग हर जगह पर एक हजार रुपए वाला फॉर्म भरवा रहे हैं. ये गलत है और झूठ है, अभी ये स्कीम पास नहीं हुई है और इसके पास होने की कोई संभावना भी नहीं है. जिनते कार्यकर्ता गली-मुहल्लों में जा-जाकर ये फॉर्म भरवा रहे हैं. कल आप लोग अपने गली-मुहल्लों में मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहोगे, तो ये दूसरा पर्चा लेकर फिर रहे होंगे कि देखो एलजी पास नहीं होने दे रहा है.

Exit mobile version