Vistaar NEWS

विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, उधर AAP सांसद ने CCTV फ़ुटेज से छेड़छाड़ की जताई आशंका

Swati Maliwal

स्वाति मालीवाल और अरविंद केजरीवाल

Swati Maliwal Assault Case: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का मामला तूल पकड़ा ही जा रहा है. 13 मई के बाद से आए दिन इस घटना में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. एक ओर जहां राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीएस विभव कुमार के शिकायत दर्ज कराई है, वहीं दूसरी ओर विभव कुमार ने भी स्वाति के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है.

CM आवास पर लगे CCTV कैमरों के साथ छेड़छाड़ हो रही- स्वाति

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीएस विभव कुमार ने मारपीट मामले में स्वाति मालीवाल के खिलाफ SHO सिविल लाइन्स, दिल्ली को ईमेल के जरिए लिखित शिकायत दर्ज कराई है. वहीं दूसरी ओर स्वाति मालीवाल ने अपने ‘X’ हैंडल की प्रोफाइल फोटो और अन्य जानकारी को बदल दिया है. जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की फोटो हटाकर उन्होंने सिर्फ काले रंग की बैकग्राउंड फोटो लगा दी है. साथ ही उन्होंने बड़ा आरोप लगाया है कि CM केजरीवाल के आवास पर लगे CCTV कैमरों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: ’20 साल पुरानी कार्यकर्ता को एजेंट बता दिया’, आतिशी के बयान पर स्वाति मालीवाल का पलटवार, AAP की मंत्री ने बताया था BJP का मोहरा

दो दिन पहले पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब सच कबूल लिया- स्वाति

इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के आरोपों को पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया है. दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने शुक्रवार (17 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मालीवाल बीजेपी की साजिश का मोहरा हैं. अब इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स” पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया. दो दिन पहले पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब सच कबूल लिया था और आज U-Turn ले लिया.’

Exit mobile version