Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां एक ओर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए और इस मामले में आरोपी बिभव कुमार को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल को घेरा है और कहा है कि इस मामले में आम आदमी पार्टी का असली रवैया सामने आ गया है.
बिभव को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं- BJP
स्वाति मालीवाल से अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई बदसलूकी मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जब कहीं का CCTV फुटेज नष्ट कर दिया जाता है तो इससे पता चलता है कि एक जघन्य अपराध किया गया है. अरविंद केजरीवाल इस मामले मे सबूत नष्ट करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. गौरव भाटिया ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल पीड़ित महिला(स्वाति मालीवाल) के साथ नहीं बल्कि आरोपी के साथ खड़े हैं. उन्होंने आगे कहा कि यदि वीडियो में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था और जिससे सच्चाई सामने आ सकती थी, फिर बिभव कुमार ने फोन क्यों फॉर्मेट किया. अरविंद केजरीवाल की चुप्पी इसकी पुष्टि करती है और वह बिभव को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: आजम खान एंड फैमिली को इलाहाबाद HC से राहत, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में मिली थी 7-7 साल की सजा
मैं इस केस में निष्पक्ष जांच और न्याय चाहता हूं- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के कथित आरोपों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ”मैं इस केस में निष्पक्ष जांच और न्याय चाहता हूं, इस केस में दो वर्जन हैं.” बता दें कि दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल 13 मई को सीएम आवास गईं थीं. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने मारपीट की. बता दें कि, दरअसल, स्वाति मालीवाल 13 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए सीएम आवास पहुंची थीं. आरोप है कि वहां सीएम केजरीवाल के पूर्व पीएस बिभव कुमार ने उनके साथ न केवल बदसलूकी कि बल्कि मारपीट भी की थी.