Vistaar NEWS

बॉलीवुड से लेकर बाबाओं तक…रामलीला मैदान में ऐसा होगा BJP सरकार का शपथ ग्रहण, अगले 48 घंटे अहम

Delhi CM Oath Ceremony

दिल्ली बीजेपी शपथ ग्रहण समारोह में वीवीआईपी का जमावड़ा

Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में 27 सालों के बाद बीजेपी की जोरदार वापसी हुई है और अब सबकी नज़रें सीएम के नाम पर टिकी हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री के चयन को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए बीजेपी ने ज़बरदस्त तैयारी की है, जिसमें देश-विदेश से वीवीआईपी और सितारों का जमावड़ा होगा.

इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ 50 से अधिक हाई सिक्योरिटी वाले नेता शामिल होंगे. यह भव्य कार्यक्रम रामलीला मैदान में होने जा रहा है. यह आयोजन दिल्ली की राजनीति के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है, खासकर तब, जब बीजेपी ने करीब एक दशक से सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) को हराया है.

शपथ ग्रहण से पहले की तैयारी

बीजेपी ने इस ऐतिहासिक समारोह को खास बनाने के लिए पूरी प्लानिंग की है. 19 फरवरी को रामलीला मैदान की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया जाएगा और केवल वीवीआईपी वाहनों को एंट्री दी जाएगी. पार्टी ने इस आयोजन के लिए करीब 30,000 मेहमानों को न्योता भेजा है, जिनमें उद्योगपति, धार्मिक गुरू, और सिनेमा जगत के नामचीन सितारे शामिल हैं.

फिल्मी सितारे और उद्योगपति होंगे मौजूद

दिल्ली के शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ नेता ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड और बिजनेस जगत के बड़े नाम भी शिरकत करेंगे. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, और हेमा मालिनी जैसे नामी सितारे समारोह में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा, कैलाश खेर जैसे प्रसिद्ध सिंगर भी इस कार्यक्रम में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे.

रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जैसे उद्योगपति भी शामिल होंगे. इतना ही नहीं, बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद, और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जैसे बाबा भी इस ऐतिहासिक मौके पर उपस्थित रहेंगे. यह समारोह राजनीतिक और सांस्कृतिक दोनों दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्त्वपूर्ण होने वाला है.

रामलीला मैदान में रंगारंग कार्यक्रम

शपथ ग्रहण समारोह से पहले रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के मशहूर कलाकारों और संगीतकारों का प्रदर्शन होगा. कैलाश खेर जैसे नामी कलाकार अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे, वहीं फिल्मी जगत के सितारे मंच पर अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम को और भी शानदार बनाएंगे. बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अक्षय कुमार और विवेक ओबेरॉय सहित 50 से अधिक फिल्मी सितारे इस ऐतिहासिक मौके का हिस्सा बनेंगे.

यह भी पढ़ें: दो बार हुई अनाउंसमेंट, पूरी तरह से ब्लॉक थे रास्ते… NDLS भगदड़ पर RPF की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

दिल्ली की सियासत का नया अध्याय

दिल्ली की सियासत में इस शपथ ग्रहण समारोह की अपनी खासियत होगी. बीजेपी के लिए यह पल बहुत अहम है क्योंकि पार्टी ने 10 सालों से सत्ता में काबिज AAP को हराया है. बीजेपी के इस ऐतिहासिक वापसी के बाद दिल्ली की राजनीति में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय नेतृत्व से लेकर राज्य स्तर के नेताओं का भारी जमावड़ा होगा.

विभिन्न समुदायों का समावेश

बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों को बुलाया है. लाड़ली बहनों और दिल्ली के किसानों को भी निमंत्रण भेजा गया है. यह इशारा करता है कि बीजेपी सरकार समाज के हर वर्ग को अपनी योजनाओं का हिस्सा बनाना चाहती है. इसके अलावा, पूर्वांचली, पंजाबी, अनुसूचित जाति और महिला नेताओं को भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना जताई जा रही है.

20 फरवरी को रामलीला मैदान में होने वाला शपथ ग्रहण समारोह सिर्फ दिल्ली के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक मील का पत्थर साबित होने वाला है. इसमें वीवीआईपी, फिल्मी सितारे, उद्योगपति और धार्मिक नेता शामिल होंगे, जो इस आयोजन को एक यादगार बनाने में मदद करेंगे. वहीं सियासत के नजरिए से अगले 48 घंटों में जो पहला कार्यक्रम होने वाला है, वो ये है कि 19 फरवरी को भाजपा के विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है और इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी. मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही 6 मंत्री भी शपथ लेंगे. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि वो शपथ लेने वाले 6 मंत्री कौन होंगे.

Exit mobile version