Vistaar NEWS

LG वीके सक्सेना ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की मांग, सिख फॉर जस्टिस से फंडिंग का है मामला

LG VK Saxena On Arvind Kejriwal

LG VK Saxena On Arvind Kejriwal

LG VK Saxena On Arvind Kejriwal: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन “सिख फॉर जस्टिस” से लेन देन करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एनआईए जांच की सिफारिश की है. गृह मंत्रालय को लिखे पत्र में सक्सेना ने यह भी कहा कि चूंकि आरोप सीएम के खिलाफ हैं और भारत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से एक राजनीतिक दल को लाखों डॉलर की कथित फंडिंग से संबंधित हैं. इसलिए इसकी जांच जरूरी है. यह शिकायत वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव आशू मोंगिया और आम आदमी पार्टी के पूर्व कार्यकर्ता मुनीष कुमार रायजादा ने की थी.

 

आरोप क्या है?

रायजादा ने एलजी की सिफारिश का तहे दिल से स्वागत किया और बताया कि आप नेता संजय सिंह अक्सर कनाडा आते रहते हैं. शिकायत में एक वीडियो का हवाला दिया गया है जिसमें खालिस्तानी आतंकवादी और एसएफजे नेता गुरपतवंत पन्नून शामिल हैं, जिसमें केजरीवाल और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर एसएफजे सहयोगियों को रिहा करने के वादे से मुकरने का आरोप लगाया गया है. पन्नु के सहयोगियों को खालिस्तान जनमत संग्रह के संबंध में हिरासत में लिया गया था. इसके अतिरिक्त, न्यूयॉर्क के गुरुद्वारा रिचमंड हिल्स में केजरीवाल और खालिस्तान समर्थक सिखों के बीच 2014 में एक गुप्त बैठक के दावे भी सामने आए.

यह भी पढ़ें: Jammu And Kashmir: पुंछ आतंकी हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों का स्केच जारी, सेना ने रखा 20 लाख का इनाम

जांच कहां तक पहुंची?

मुनीष कुमार रायजादा ने आप के खालिस्तानी गुटों से कथित संबंधों का हवाला देते हुए एलजी की सिफारिश का स्वागत किया. रायज़ादा ने न्यूयॉर्क में खालिस्तानी समर्थकों के साथ केजरीवाल की सार्वजनिक और निजी बातचीत की ओर इशारा किया. एनआईए जांच के लिए सक्सेना की मांग केजरीवाल के राजनीतिक गठबंधनों और आप के लिए मुश्किल बढ़ा सकती है.

Exit mobile version