Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जेल में बंद सीएम केजरीवाल और सिसोदिया का नाम भी शामिल

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली और हरियाणा में अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी. हैरत की बात ये है कि इस लिस्ट में जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन का भी नाम शामिल हैं. इतना ही नहीं इस लिस्ट में सुनीता केजरीवाल के साथ-साथ आतिशी मार्लेना, भगवंत मान, सौरभ भारद्वाज जैसे मंत्री भी शामिल हैं. अब सवाल उठ रहा है कि आम आदमी पार्टी की ओर से जेल में बंद केजरीवाल और सिसोदिया क्या चुनाव प्रचार कर पाएंगे? अगर चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे तो

यहां दिल्ली के लिए स्टार प्रचारकों की सूची दी गई है:

अरविंद केजरीवाल
सुनीता केजरीवाल
भगवंत सिंह मान
मनीष सिसौदिया
संजय सिंह
डॉ. संदीप पाठक
पंकज क्र. गुप्ता
एनडी गुप्ता
गोपाल राय
राघव चड्ढा
सत्येन्द्र जैन
आतिशी
-सौरभ भारद्वाज
कैलाश गेहलोत
इमरान हुसैन
स्वाति maliwal
राखी बिडलान
हरपाल सिंह चीमा
अमन अरोड़ा
अनमोल गगन मान
चेतन सिंह जोरमाजरा
हरजोत सिंह बैंस
बलकार सिंह
दिलीप पांडे
दुर्गेश पाठक
जीतेन्द्र सिंह तोमर
जरनैल सिंह
ऋतुराज झा
राजेश गुप्ता
गुलाब सिंह यादव
संजीव झा
मुकेश अहलावत
डॉ. शैली ओबेरॉय
पंकज गुप्ता (भैया जी)
सारिका चौधरी
विशेष रवि
-अखिलेश पति त्रिपाठी
अमानतुल्लाह खान
डॉ. निम्मी रस्तोगी
अंजलि राय
हरियाणा के लिए स्टार प्रचारकों की सूची
अरविंद केजरीवाल
सुनीता केजरीवाल
भगवंत सिंह मान
मनीष सिसौदिया
संजय सिंह
डॉ संदीप पाठक
पंकज क्र. गुप्ता
एनडी गुप्ता
गोपाल राय
राघव चड्ढा
सत्येन्द्र जैन
आतिशी
-सौरभ भारद्वाज
कैलाश गेहलोत
इमरान हुसैन
हरपाल सिंह चीमा
अमन अरोड़ा
अनमोल गगन मान
चेतन सिंह जोरमाजरा
हरजोत सिंह बैंस
बलकार सिंह
बलजिंदर कौर
मोहिंदर गोयल
अनुराग ढांडा
बलबीर सैनी
हरपाल भट्टी
जयपाल शर्मा
इंदु शर्मा
अनिल रंगा
डॉ. बी.के. कौशिक
डॉ. मनीष यादव
कुलबीर दनौदा (के.डी.)
अनु कादयान
राजिंदर शर्मा
आकर्ष पाल
अश्विनी धुलेरा
रविंदर सिंह मटरू
-रणदीप राणा
डॉ. रजनीश जैन
राज कौर गिल

यह भी पढ़ें: ‘जेल का जवाब वोट से देंगे’, AAP के चुनावी गीत को रोक के बाद अब चुनाव आयोग से मिली मंजूरी

इससे पहले, दिल्ली सीईओ कार्यालय ने आम आदमी पार्टी (आप) के लोकसभा चुनाव 2024 अभियान गीत को पार्टी द्वारा संशोधन के बाद मंजूरी दे दी है. गाने को लिखने और आवाज देने वाले आप विधायक दिलीप पांडे ने पुष्टि की कि गाने को मंजूरी दे दी गई है.

पार्टी ने 28 अप्रैल (रविवार) को दावा किया था कि चुनाव आयोग ने उसके प्रचार गीत ‘जेल का जवाब वोट से देंगे’ पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि, दिल्ली चुनाव निकाय के अधिकारियों ने कहा था कि AAP को गाने की सामग्री को संशोधित करने के लिए कहा गया था क्योंकि इसने चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों और विज्ञापन कोड का उल्लंघन किया था.

 

 

Exit mobile version