Exit Poll: 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म हो गया. सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग बुधवार शाम 6 बजे समाप्त हुई. इस दौरान दिल्ली में 60.44 प्रतिशत मतदान हुआ. वोटिंग खत्म होते ही दिल्ली चुनाव का एग्जिट पोल सबके सामने आ गया. इन एग्जिट पोल्स के मुताबिक दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. वहीं AAP बहुमत के आंकड़े से दूर बताई गई है.
एग्जिट पोल आने के बाद से दिल्ली में बयानबाजी तेज हो गई है. AAP के नेता जहां एग्जिट पोल को गलत और बता रहे हैं वहीं बीजेपी अब दिल्ली में अपने जीत का दावा ठोक रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों को आम आदमी पार्टी (AAP) ने खारिज कर दिया है. दिल्ली सरकार में मंत्री और आप के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”आप ने दिल्ली में तीन चुनाव लड़े. ये चौथा चुनाव है. 2013, 2015, 2020 के एग्जिट पोल ने हमें हराया. इस बार भी हमें सीटें कम दिखाई जा रही है. एग्जिट पोल में हमें कम आंकते रहे हैं.”
दिल्ली में नेताओं की बयानबाजी
ग्रेटर कैलाश से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने आगव कहा, ”आम लोगों की आवाज बीजेपी के जो दबंग हैं, वो दबाते हैं. एक आम आदमी एग्जिट पोल में कुछ नहीं कहता है. आप का वोट शेयर, आकलन से अधिक होता है. मैं पूरे इलाके में घूमा, तो लोगों ने आप की तरफ इशारा किया. दिल्ली में बड़े बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है. तमाम एग्जिट पोल गलत साबित होंगे.”
इधर, शुरू से जीत का दवा करने वाली बीजेपी एग्जिट पोल आने के बाद काफी खुश नजर आ रही है. कारण है कि एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी का 25 साल का सूखा खत्म हो सकता है. अब भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने का दवा ठोक रही है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “दिल्ली में बीजेपी की डबल इंजन सरकार बनने जा रही है. आप-दा जा रही है और बीजेपी आ रही है.”
वहीं, नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, “इस बार अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं और 8 फरवरी को दिल्ली में कमल खिलेगा. निश्चित है कि 8 तारीख को कमल खिलेगा क्योंकि इतना भारी मतदान बदलाव के लिए और दिल्ली को अच्छा बनाने के लिए है. एक बात तय है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन रही है.”
AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”2013, 2015 हो या 2020 में आम आदमी पार्टी को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे ठीक नहीं रहे, लेकिन हर बार आप ने प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई, इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा. एग्जिट पोल चाहे महाराष्ट्र हरियाणा या लोकसभा के हों तो सभी गलत निकले थे. ये भी गलत निकलेगा. कुछ एग्जिट पोल में तो हमें भी बढ़त दिखा रहे हैं लेकिन 8 तारीख का इंतजार करें. अरविंद केजरीवाल जी दोबारा से बहुमत लेकर आ रहे हैं.”
वहीं, एग्जिट पोल पर कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा, ”हमें 8 फरवरी का इंतजार करना चाहिए. हमने अच्छा चुनाव लड़ा. जिस कांग्रेस को दिल्ली में कुछ नहीं समझा जाता था, उसने सारे समीकरण बदले हैं. अगर आप सारे समीकरण बदलने के स्तर पर आते हैं तो आदमी कहीं भी जा सकता है.”
