Bomb Threat in Delhi Schools: दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल आए हैं. स्कूल परिसर में बुधवार सुबह में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और स्टूडेंट्स को तुरंत घर भेजा गया.
जानकारी के मुताबिक, मयूर विहार इलाके स्थित मदर मैरी स्कूल, द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल और साकेत स्थित एमिटी स्कूल को ईमेल के जरिये परिसर में बम रखे होने की धमकी मिली है. इसके बाद सभी स्कूलों को खाली करा लिया गया और स्थानीय पुलिस को ईमेल के बारे में जानकारी दे दी गई.
धमकी भरे मेल में लिखी गईं खौफनाक बातें
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे में ईमेल में लिखा गया था कि जहां भी तुम्हे मिले उन्हें मार डालो और उन्हें उन जगहों से बाहर निकालो जहां से उन्होंने तुम्हें निकाला है. आगे लिखा गया था की स्कूलों में कई विस्फोटक उपकरण मौजूद हैं. अल्लाह सुब्हानहु वा तआला ने हमें एक मौका दिया है कि विरासत में मिले कुछ लोगों को इस्लाम के दुश्मनों के निवास स्थान में युद्ध के क्षेत्र में शहीद होना होगा और उनके साथ हमने मानवता के लिए अपनी महान शक्तियों के साथ लोहा भेजा. हमारे हाथों में जो लोहा है वह हमारे दिलों को गले लगाता है इंशाअल्लाह, हम उसे हवा के माध्यम से भेजेंगे और तुम्हारे घृणित शरीरों को फाड़ देंगे.
पुलिस जांच में जुटी
वहीं दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर DCP देवेश कुमार महला ने कहा, “हमने सभी स्कूलों की जांच कर ली है। कहीं पर भी कुछ नहीं मिला है.” जबकि दक्षिण पश्चिम दिल्ली DCP रोहित मीणा ने कहा, “सुबह करीब 4 बजे के करीब कई जगह एक ही मेल कंटेंट ईमेल किया गया. सभी स्कूलों में चेकिंग की जा रही है. ईमेल की जांच की जा रही है.”
दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर DCP देवेश कुमार महला बोले- "हमने सभी स्कूलों की जांच कर ली है। कहीं पर भी कुछ नहीं मिला है…"#DelhiBombThreat #BombThreat #DelhiNews #DCP #VistaarNews pic.twitter.com/eEzEK6niiV
— Vistaar News (@VistaarNews) May 1, 2024
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बम का पता लगाने वाली टीम, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों को स्कूल भेजा गया है और तलाशी अभियान जारी है.ऐसा माना जा रहा है कि और भी विद्यालयों को इस तरह का धमकी भरा ईमेल मिला है और संदेह है कि इन सबके पीछे एक ही शख्स का हाथ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल समेत तमाम एजेंसियां ईमेल के सोर्स का पता लगाने में जुटी हैं.