Rau’s IAS Coaching Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत का मामला गरमाया हुआ है. शनिवार, 27 जुलाई को शाम हुई भारी बारिश के बाद बेसमेंट में चंद मिनटों में ही 10-12 फीट पानी भर गया था. इस हादसे में यूपी के आंबेडकर नगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम का रहने वाला नवीन डाल्विन की मौत हो गई. तीनों मृतक सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे थे. इस हादसे पर पुलिस ने केस दर्ज कर कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है.
इस हादसे के बाद से ही दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी करने वालों छात्रों का प्रदर्शन जारी है. धरने पर बैठे छात्रों को हटाने गई दिल्ली पुलिस को भी छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं, प्रर्दर्शन कर रहे छात्रों को हटाने के पुलिस को भी बल का प्रयोग करना पड़ा. फिलहाल आज सोमवार को भी छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Rau’s IAS कोचिंग हादसे में बड़ा एक्शन, अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने पहुंची MCD की टीम
‘पहले एक्शन क्यों नहीं’
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने विस्तार न्यूज से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बड़ा आरोप लगाया है. प्रदर्शन में शामिल एक छात्र ने कहा कि तीन दिन से हम लोग यहां (प्रदर्शन स्थल) पर बैठे हैं. पूरी रात बिना कुछ खाना-पीना के हम अपनी बात रख रहे हैं. लेकिन कोई भी एक अधिकारी बात तक करने नहीं आया. एमसीडी द्वारा की जा रही बुलडोजर की कार्रवाई पर छात्र ने कहा कि जो आज हो रहा है, अगर ये एक्शन 3 दिन पहले होता तो जो हादसा हुआ वो नहीं होता.
पुलिस की कार्रवाई शुरू
दिल्ली के राजेंद्र नगर में Rau’s IAS कोचिंग के बेसमेंट में डूबकर 3 छात्रों की मौत के बाद प्रशासन एक्शन शुरू कर दिया है. कोचिंग के आसपास अतिक्रमण हटाने के लिए 5 बुलडोजर पहुंच गए हैं. इसके लिए दिल्ली नगर निगम की टीम राउस आईएएस कोचिंग पहुंच गई है. एक्शन से पहले MCD ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई के लिए अनुमति मांगी थी, जिस पर पुलिस ने इजाजत दे दी है.
प्रशासन ने एक्शन लेते हुए जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया है. साथ ही सहायक इंजीनियर को भी सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में कमिश्नर ने फील्ड स्टाफ की तरफ से खामियां देखीं हैं. पुलिस ने उस SUV वाहन को भी जब्त कर लिया है, जिसके गुजरने के बाद बहाव के कारण कोचिंग का गेट टूट गया था.