Vistaar NEWS

CCTV फुटेज गायब… कोर्ट में बहस के दौरान पुलिस का दावा, Swati Maliwal बोलीं- काश इतना जोर सिसोदिया के लिए लगाया होता

स्वाति मालीवाल (फोटो- सोशल मीडिया)

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से मुख्यमंत्री आवास पर हुई मारपीट का मामला गरमाता जा रहा है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को बहस के दौरान पुलिस ने कहा कि घटना के दौरान का सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है.

बता दें कि दिल्ली पुलिस की ओर से पेश अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने बिभव कुमार की हिरासत पर बहस की थी. इस दौरान उन्होंने कहा, “हमने डीवीआर मांगा, वह पेन ड्राइव में दिया गया… फुटेज खाली पाया गया. पुलिस को आईफोन दे दिया गया है, लेकिन अब आरोपी पासवर्ड नहीं बता रहा है. फोन को फॉर्मेट कर दिया गया है.”

ये भी पढ़ेंः कोर्ट ने बिभव कुमार को 5 दिन की रिमांड में भेजा, पुलिस ने लगाया मोबाइल फॉर्मेट करने का आरोप

स्वाति मालीवाल ने AAP पर साधा निशाना

स्वाति मालीवाल ने बिना नाम लिए अपनी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, “किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने सीसीटीवी फुटेज गायब किए और फोन फॉर्मेट किया? काश इतना जोर मनीष सिसोदिया  के लिए लगाया होता. वो यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता.”

Exit mobile version